जहन्नम का जोश कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है : "जब जहन्नम (क़यामत के झुटलाने वालों) को दूर से देखेगी, तो वह लोग (दूर ही से) उस का जोश व खरोश सुनेंगे और जब वह दोज़ख़ की किसी तंग जगह में हाथ पाँव जकड़ कर डाल दिये जाएंगे, तो वहाँ मौत ही मौत…
जहन्नम की आग की सख्ती जहन्नम की आग की सख्ती रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फरमाया : "दोजख को एक हजार साल तक दहकाया गया, तो वह लाल हो गई, फिर एक हजार साल तक दहकाया गया तो वह सफेद हो गई, फिर एक हजार साल तक दहकाया गया तो अब वह बहुत जियादा काली हो गई।"…
दोज़ख़ (जहन्नुम) की दीवार की चौड़ाई रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया : "दोजख की आग की कनातों को चार दीवारों ने घेर रखा है और हर एक दीवार की चौड़ाई चालीस साल चलने के बराबर है।" 📕 तिर्मिज़ी : २५८४
दोज़ख़ में बिच्छू के डसने का असर रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया : "दोजख में खच्चरों की तरह बिच्छू हैं, एक बार जब उनमें से एक बिच्छू डसेगा, तो दोजखी चालीस साल तक उस की जलन महसूस करेगा।" 📕 मुस्नदे अहमद : १७२६०
जहन्नमियों की फरियाद कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है : जहन्नमि फरियाद करते हुए कहेंगे:“ऐ हमारे परवरदिगार! हमें इस जहन्नम से निकाल कर (दुनिया में भेज दीजिये) फिर अगर दोबारा हम ऐसे गुनाह करें, तो हम कुसूरवार और सजा के मुस्तहिक होंगे।” अल्लाह तआला फर्माएगा: “तुम इसी जहन्नम में फिटकारे हुए पड़े रहो…
जहन्नुम की गहराई दोजख (जहन्नुम) की गहराई रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया : "एक पत्थर को जहन्नम के किनारे से फेंका गया, वह सत्तर साल तक उस में गिरता रहा मगर उस की गहराई तक नहीं पहुंच सका।" 📕 मुस्लिम : ७४३५
नर्म मिज़ाजी इख्तियार करना रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फरमाया : "क्या मैं तुम को ऐसे शख्स की खबर न दूँ जो दोजख के लिये हराम है और दोज़ख की आग उस पर हराम है? हर ऐसे शख्स पर जो तेज़ मिजाज न हो बल्के नर्म हो, लोगों से क़रीब होने वाला हो, नर्म मिजाज हो।"…