आज की आयत
16 जून 2025
नेक और अच्छे काम न करने की कसमें मत खाओ
۞ बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम ۞ “नेकी और परहेज़गारी इख्तियार करने और लोगों के दर्मियान सुलह कराने में अल्लाह को अपनी कस्मों में आड मत बनाया करो। (यानी नेक और अच्छे काम न करने की कसम मत खाओ) बेशक अल्लाह तआला सुनने वाला और जानने वाला है।” 📕 सूरह बकराह २४२
Read Moreआज की आयत 16 जून 2025 सेक्शन में अब रोज़ाना क़ुरान की आयत जानें सहीह दलीलों के हिंदी में। आज की आयत | रोज़ाना क़ुरान की आयत और उसका तर्जुमा, सहीह मुफ़स्सिरों की रोशनी में। रोज़ाना की आयत की अपडेट्स हिंदी में प्राप्त करें। सहीह स्रोतों की रोशनी में रोज़ाना की खूबसूरत आयत। रोज़ाना की आयत की नोटिफिकेशन। आज की आयत।