आज की हदीस

21 मई 2024

हमेशा सच्ची गवाही देना

कुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है :

“ऐ ईमान वालो ! इन्साफ पर कायम रहते हुए अल्लाह के लिए गवाही दो, चाहे वह तुम्हारी जात, वालिदैन और रिश्तेदारों के खिलाफ ही (क्यों न हो।”

📕 सूरह निसा : १३५

फायदा: सच्ची गवाही देना और झूठी गवाही देने से बचना जरुरी है।

रोज़ाना हदीस जाने | आज की हदीस: फर्ज और सुन्नत अमल के बारें में, अहेम अमल की फजीलत के बारे में, गुनाह के बारे में, दुनिया और आख़िरत के बारे में, तिब्बे नबवी से इलाज के बारे में प्यारे नबी ﷺ की प्यारी बातें | Hadees in Hindi


आज की दीगर 40 हदीसें

और देखे :