Contents
कयामत का हौलनाक मंजर
۞ बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम ۞
क़यामत का मालूम हो जाये तो हसना कम और रोना बहुत बढ़ जाए
रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया: “अगर (आखिरत के हौलनाक अहवाल के मुतअल्लिक) तुम्हें वह सब मालूम हो जाए जो मुझे मालूम है, तो तुम्हारा हँसना बहुत कम हो जाए और रोना बहुत बढ़ जाए।”
कयामत के दिन आँखें पथरा जाएँगी और चाँद बेनूर हो जाएगा
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है: “(क़यामत का मुन्किर) पूछता है के कयामत का दिन कब आएगा? जिस दिन आँखें पथरा जाएँगी और चाँद बेनूर हो जाएगा और सूरज व चाँद (दोनों बेनूर हो कर) एक हालत पर कर दिये जाएँगे, उस दिन इंसान कहेगा : (क्या) आज कहीं भागने की जगह है? जवाब मिलेगा : हरगिज नहीं (आज) कहीं पनाह की जगह नहीं है, उस दिन सिर्फ आप के रब के पास ठिकाना होगा।”
कानों के पर्दे फाड़ देने वाला शोर बरपा होगा
कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है: “जब कानों के पर्दे फाड़ देने वाला शोर बरपा होगा, तो उस दिन आदमी अपने भाई से अपनी माँ और बाप से, अपनी बीवी और बेटों से भागेगा। उस दिन हर शख्स की ऐसी हालत होगी जो उस को हर एक से बेखबर कर देगी।”