आज की आयत

22 मई 2024

हज़रत ईसा (अ.स) को ख़ुदा मानना एक कबीरा गुनाह

कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है :

“यकीनन वह लोग काफिर हो चुके जिन्होंने यूं कहा कि मसीह इब्ने मरयम ही खुदा है, हालांकि ख़ुद हज़रत ईसा (अ.स)  ने बनी इसराईल से कहा था के तुम उस अल्लाह की इबादत करो जो मेरा भी रब है और तुम्हारा भी रब है,यकीन जानो, जो शख्स अल्लाह के साथ किसी को शरीक करेगा, तो अल्लाह तआला उस पर जन्नत हराम कर देगा और उसका ठिकाना जहन्नम है और ऐसे ज़ालिमों का कोई मददगार नहीं होगा।”

📕 सूर-ए-माइदा : ७२

KEYWORDS:

Islamic History Hindi Short Hadees in Hindi Trending अल्लाह अल्लाह का ज़िक्र अल्लाह की क़ुदरत अज़ाब आज की अच्छी बात आज की आयत आशूरा आख़िरत इतिहास इयादत इलाज इल्म इस्लामिक स्टेटस हिन्दी में इस्लामी कहानियाँ इस्लाह ईद उल अजहा ऐब औरत कब्र क़यामत कुदरत कुफ्र कुरान खजूर खुशबू गुनाह गुस्से का इलाज गैर मुस्लिम जन्नत जहन्नुम जिल हिज्जा जुबान जुम्मा मुबारक झूठ तल्बिना तौबा अस्तगफार तक़दीर दिल दुआ सीरीज नज़रे बद नमाज़ निकाह नेकी नज़र पडोसी पर्दा फसाद फितना फज़र बिस्मिल्लाह बीमार बीमारी बीवी मगफिरत मरीज़ मसाइल मसाह मस्जिद माँ माल मुसाफा मेहमान मेहर मोजज़ा मोहब्बत मौत यौमे अरफा रिज़्क़ रोज़ा वसीयत वालिदैन विरासत शराब शिफा शिर्क शौहर सफर सफरजल सलाम सीरत सीरते मुस्तफा सीरीज सुन्नत सूरह हज हज और उमराह हज्जतुल विदाअ हदीस हमबिस्तरी हलाल हश्र हाबिल काबिल क़त्ल क़ुर्बानी ज़कात ज़मीन फ़ज़ीलत