मुस्लिम ख़वातीन की ऑनलाइन शॉपिंग और डाटा लीक
मुस्लिम खवातीन जिसमें हमारी बहनें, भाभी, बिवी, भांजियॉं, भतिजियॉं, बहूयें, बेटीयॉं ये सब ऑनलाइन सामान मंगवाने में अपना और घर का मोबाइल नंबर काम में ले रही हैं और डिलीवरी भी अक्सर घर के मर्द की गैर हाजरी में हो रही हैं।
आते जाते देखने में आ रहा हैं, की डिलीवरी बॉय दरवाजे पर खड़ा रहता हैं और वो हंस हंस कर बड़ी शान से पैकेट ले रही होती हैं और उस सें समान की मालूमात हासिल कर रही होती हैं।
101% इसमें उस घर के मर्द, भाई, बाप और शौहर इनको मालूम ही नहीं हो रहा हैं के घर की मसतूरात क्या कर रही हैं ?
बुरा मानो या भला! इससे ही मुस्लिम्स लेडीज का डाटा उनके पास जाता है। फिर व्हाट्सएप पर उन के घर से भागने, गैर मजहब वालों सें शादी के मैसेज आते हैं।
घर की खवातीन, लड़कियों के नंबर से ऑनलाइन खरीददारी पर सख्ती से पाबंदी लगाए और मर्द बाहर ज्यादा रहते है इसलिए ऑनलाइन सामान मंगाने से भी बचें। 🙏🏻🙏🏻
इस से पहले घर में कोई अनहोनी हो इस पर ध्यान दें और कंट्रोल करें। 🙏🙏🙏