*पुणे (महाराष्ट्र): बहरहाल इसमें कोई शक नही के जो आल्लाह की राह में जद्दो जहद करता है अल्लाह उसके रास्ते आसान कर देता है,.. ऐसा ही एक वाकिया दरपेश आया है महाराष्ट्र के पुणे शहर से करीब एक मस्जिद में –
पुणे के बोकडेशाह मस्जिद के बाहर लगी तख्ती पर हर रोज़ कुरान की आयतों का तर्जुमा लिखा हुआ नज़र आता है जो बिलखुसूस वहा से गुजरने वाले तमाम गैरमुस्लिम हज़रात तक पैगामे इस्लाम पोहचाने की खुबसूरत कोशिश है ,.
कुराने मजीद की हिदायत हर गैरमुस्लिम तक पोहचे इसी जद्दोजहद में सलिम इब्राहीम शैख़ हर रोज़ इस काम को अंजाम दे रहे है हत्ता के वहा की मीडिया भी इस बात को बताये बिना न रह सकी ! सुभानाल्लाह ,..
वाकडेवाडी मस्जिद की दीवार पर हिंदी / इंग्लिश /मराठी ऐसे 3 जबानौ में कुरआन लिखा जाता हैं जिसे दिनभर करीबन 100/150 गैरमुस्लिम पढ़ते हैं .
हमारी आप तमाम हजरात से गुज़ारिश हैं आप भी अपनी मसाजिद के बाहर के ब्लॅक बोर्ड पर मराठी , हिंदी या जो भी वह की जबान हो कुरआन का तरजुमा लिखने का इन्तेजाम जरुर करे,.. ईन्शाअल्लाह आप भी पॉज़िटिव रिज़ल्ट देखेंगे ,..
*जजाकल्लाहू खैरण कसीरा !!