Nazar se Bachne ki Dua aur Nazar Utarne ki dua in Arabic, Hindi & Tarjuma

Nazar se Bachne ki Dua | Nazar Utarne ki dua

Nazar se Bachne ki Dua aur Nazar Utarne ki dua in Arabic, Hindi & Tarjuma : बुरी नज़र से बचने कि दुआ, बुरी नज़र लग जाये तो दूर करने की दुआ, नजर उतारने की सूरत, नजर उतारने का इस्लामी तरीका, छोटे बच्चों की नजर कैसे उतारे, Nazar Utarne ki Dua in Quran and Hadees


Nazar ki Dua : जिस को अपना या किसी का माल, औलाद अच्छी लगे तो यह दुआ पढ़े ।

Nazar se Bachne ki Dua in Arabic

مَا شَاءَ اللَّهُ لَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ

Nazar se Bachne ki Dua in Hindi

माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह 

Nazar se Bachne ki Dua Tarjumah in Hindi

तर्जुमा : जो अल्लाह चाहे कोई ताकत नहीं मगर अल्लाह की मदद से। 

📕 सूरह कहफ : आयत 39 ( तफसीर इब्ने कसीर)

Nazar Utarne ki dua in Arabic

اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ  

Nazar Utarne ki dua in Hindi

अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह

Nazar Utarne ki dua ka Tarjuma in Hindi

तर्जुमा : मैं अल्लाह के पूरे कलिमों के जरीए पनाह माँगता हूँ हर शैतान की बुराई से और हर तकलीफ देने वाले जानवर की बुराई से, और हर नज़र लगने वाली आँख की बुराई से।

Nazar Utarne ki Hadees in Hindi

वजाहत : रसूलुल्लाह ﷺ हज़रत हसन और हज़रत हुसैन के लिए इन कलिमों से पनाह माँगते थे।
और फरमाते थे के हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम और हज़रत इस्हाक अलैहिस्सलाम के लिए इन कलिमों से पनाह माँगा करते थे।

📕 सहीह बुख़ारी : बदउलख़ल्क (2/315) 

Buri Nazar se Aadmi ki Mout bhi ho sakti hai : Hadees

1. हदीस: नबी-ए-करीम (ﷺ) का फरमान है: “नज़र आदमी को कब्र में दाखिल कर देती हैं और ऊंट को हांडी में।” 1

2. हदीस: अब्दुल रहमान बिन जाबिर (रज़ि) अपने वालिद से बयान करते हैं की रसूलअल्लाह (ﷺ) ने फरमाया “मेरी उम्मत के अक्सर लोग जो अल्लाह की किताब और उसके फ़ैसले और उसकी तक़दीर के बाद फौत होंगे (मरेंगे) वो नज़र लगने से होंगे।” 2

✦ तशरीह : बुरी नज़र से बड़े से बड़ा नुक़सान हो सकता है यहा तक की इंसान मर भी जाता है।


देखे: Nazar e Bad ki Haqeeqat aur ilaj


और देखे:

  1. अल सिलसिला तुस साहिहा 2325 ↩︎
  2. अल-सिलसिला-अस-सहिहा, 3238 ↩︎

Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *