सबसे ज्यादा आज़माइश किन लोगों की हुई?

Sabse jyada Aazmaish kin logo ki Hadees

हदीसे नबवी ﷺ

सबसे ज्यादा आज़माइश किन लोगों की हुई?

हज़रत मुसब बिन साद रज़िअल्लाहु अन्हु फरमाते हैं के, मैंने रसूलल्लाह ﷺ से दरियाफ्त किया: या रसूलल्लाह! सब से ज्यादा आजमाइश में किन लोगों को डाला जाता है?

आप ﷺ ने इरशाद फरमाया: “अंबिया अलैहि सलाम को, फिर उसे जो अंबिया से करीबतर हो, फिर उसे जो अंबिया से करीब हो। (यानी जो अंबिया से जितना ज्यादा कुर्ब ओ ताल्लुक रखेगा उसे उतना ही ज्यादा आज़माया जाएगा)।

आदमी को उसके दीन के मुताबिक आज़माया जाता है, पस अगर वो अपने दीन में पुख़्ता हो तो उसकी आज़माइश भी कड़ी होती है और अगर उसके दीन में कमज़ोरी हो तो उसे उसके दीन के मुताबित ही आज़माइश में डाला जाता है।

आज़माइश बंदे के साथ हमेशा रहती है यहां तक के उसे (गुनाहों से ऐसा साफ) कर के छोड़ती है कि वो ज़मीन पर ऐसी हालत में चलता फिरता है के उस पर कोई गुनाह बाकी नहीं रहता।”

📕 जामे अत तिरमिझी, हदीस 284

और पढ़े :


Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *