मौत के वक्त कलमा तय्यबा पढ़ने की फ़ज़ीलत
۞ हदीस: मुआद बिन जबल (र.अ.) से रिवायत है के,
रसूलअल्लाह (ﷺ) ने फरमाया:
“जिस नफ्स को भी इस हाल में मौत आए की वो इस बात की गवाही देता हो की अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही और मैं (मुहम्मद सलअल्लाहू अलैही वसल्लम) अल्लाह का रसूल हूँ और ये गवाही दिल के यकीन से हो तो अल्लाह सुबहानहु उसकी मगफिरत फरमा देगा।”
सुभान अल्लाह !
۞ अल्लाह ताला हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफ़ीक़ अता फरमाए।
۞ जबतक हमे ज़िंदा रखे इस्लाम और इमां पर जिन्दा रखे।
۞ खात्मा हमारा ईमान पर हो।
वा आखीरु दा-वाना अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन। अमीन।
Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.