Hadees in Hindi

18 दिसम्बर 2024

तीन आदमी अल्लाह की जमानत में है

रसूलअल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया: "तीन आदमी की अल्लाह ने जमानत ले रखी है, अगर वह जिन्दा रहें तो बक्रद्रे जरूरत रोजी मिलती है और अगर वफात पा जाएं तो अल्लाह तआला जन्नत में दाखिल फ़र्माता है (एक वह) जो घर में दाखिल होते वक़्त सलाम करे तो अल्लाह तआला उस का जामिन है, (दूसरा वह) जो मस्जिद गया, तो अल्लाह तआला उसका जामिन है, (तीसरा) राहे ख़ुदा में निकलने वाले का अल्लाह तआला जामिन है।" 📕 सही इब्ने हिब्वान : ५००

रोज़ाना हदीस जाने | आज की हदीस 18 दिसम्बर 2024  : फर्ज और सुन्नत अमल के बारें में, अहेम अमल की फजीलत के बारे में, गुनाह के बारे में, दुनिया और आख़िरत के बारे में, तिब्बे नबवी से इलाज के बारे में प्यारे नबी ﷺ की प्यारी बातें | Hadees in Hindi

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -