जानवरों की जकात अदा ना करने का अंजाम

Ummat-e-Nabi-Thumbnail-C

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने कसम खा कर फर्माया :

“जिस के पास ऊंट, गाय या बकरा हो और वह उस का हक़ अदा न करता हो, तो क़यामत के दिन उन जान्वरों में से सबसे बड़े और मोटे को लाया जाएगा, जो अपनी खुरों से उस को रौंदेगा और सींग मारेगा,जब जब भी आखरी जानवर गुज़र जाएगा, तो पहेले जानवर को लाया जाएगा, ( यह सिलसिला उस वक्त तक चलता रहेगा), जब तक के लोगों का हिसाब (न) हो जाए।”

📕 बुखारी, हदीस: १४६०, अन अबी जर (र.अ)

वजाहत: जिस तरह सोने, चांदी, और दूसरी चीज़ों में ज़कात फ़र्ज है. इसी तरह जान्वरों में भी जकात फ़र्ज है, जब के निसाब के बकद्र हो।




WhatsApp Channel Join Now

Comment

Leave a Reply