एक प्याला खाने में बरकत

हज़रत समुरह बिन जुन्दुबई (र.अ) फ़र्माते हैं के:

“एक मर्तबा रसूलुल्लाह (ﷺ) के पास कहीं से एक प्याला आया जिस में खाना था, तो उस को आपने सहाबा को खिलाया, एक जमात खाना खा कर फ़ारिग होती फिर दूसरी जमात बैठती, यह सिलसिला सुबह से जोहर तक चलता रहा, एक आदमी ने हज़रत समुरह (र.अ) से पूछा क्या खाना बढ़ता था, तो हज़रत समुरह (र.अ) ने फर्माया : इस में तअज्जुब की क्या बात है, खाना आस्मान से उतरता था।

📕 बैहकी फी दलाइलिन्नुबुह : २३४२




WhatsApp Channel Join Now

Comment