अल्लाह तआला ने कलम को पैदा किया

Allah invent Pen

Highlights

अल्लाह तआला की सृष्टि: अल्लाह ने सबसे पहले क़लम को पैदा किया और उसे पूरी काइनात की तक़दीर लिखने का हुक्म दिया।

तक़दीर की तहरीर: क़लम ने क़यामत तक होने वाली तमाम घटनाओं को अल्लाह के हुक्म से पहले ही लिख दिया।

अल्लाह की अजीम कुदरत: अल्लाह ने मख्लूक़ की तक़दीर को ज़मीन और आसमान की पैदाइश से 50,000 साल पहले तय किया।

अल्लाह तआला ने कलम को पैदा किया

अल्लाह तआला हमेशा से है और हमेशा रहेगा, हर चीज़ को अल्लाह तआला ही ने पैदा किया और एक दिन उसी के हुक्म से सारी काइनात खतम हो जाएगी। कुरअने पाक में अल्लाह तआला फरमाता है के हर चीज़ ख़तम हो जाएगी और सिर्फ आप के इज्जत व बुज़ुर्गी वाले रब की ज्ञात बाकी रहेगी। [ सूर-ए-रहमान २६ ता २७ ]

 हज़रत उबादा बिन सामित बयान करते हैं के रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया : “(इस दुनया की तमाम चीज़ों में) सब से पहले अल्लाह तआला ने क़लम को पैदा फ़र्माया ! और उसे लिखने का हुक्म दिया, तो उस ने अरज़ किया: ऐ मेरे रब! मैं क्या लिखूँ ? अल्लाह तआला ने उसे क़यामत तक की पूरी काइनात की तक़दीर लिखने का हुक्म दिया।” [अबू दाऊद : ४७००]

फिर उसने उस वक्त से कयामत तक होने वाली तमाम चीज़ों को लिख दिया। एक दूसरी हदीस में रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया : “अल्लाह तआला ने मख्लूक़ की तक़दीर को ज़मीन व आसमान की पैदाइश से पचास हज़ार साल पहले लिखा है।” [मुस्लिम : ६७४८

उस वक़्त से क़यामत तक दुनया में जो कुछ होता है या होगा, कलम उन चीज़ों को बहुक्मे ख़ुदावन्दी पहले ही लिख चुका है।

📕 इस्लामी तारीख़




WhatsApp Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *