हज़रत उमर (र.अ) के हक में दुआ
रसूलुल्लाह (ﷺ) ने हज़रत उमर के लिये दुआ फ़र्माई के: “ऐ अल्लाह ! उमर बिन खत्ताब (र.अ) के जरिये इस्लाम को इज्जत व बुलन्दी अता फ़र्मा”, चुनान्चे ऐसा ही हुआ के अल्लाह तआला ने इस्लाम को हज़रत उमर (र.अ) के जरिये वह बुलन्दी और शौकत अता फर्माई के दुनिया उस का एतेराफ करती है।