ईद की नमाज़ से पहले क़ुरबानी कबुल नहीं: हदिस
जुन्दब (र.अ) से रिवायत है के, रसूलअल्लाह (ﷺ) ने ईद उल अजहा की नमाज़ पढ़ने के बाद खुत्बा दिया फिर क़ुरबानी की और फ़रमाया –
“जिसने (ईद की) नमाज़ से पहले क़ुरबानी कर दी हो, उसे दूसरा जानवर बदले में क़ुरबानी करना चाहिए और जिसने नमाज़ से पहले क़ुरबानी न की हो वो अल्लाह के नाम से क़ुरबानी करे।”
और पढ़े: