जहन्नमियों की फरियाद कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है : जहन्नमि फरियाद करते हुए कहेंगे:“ऐ हमारे परवरदिगार! हमें इस जहन्नम से निकाल कर (दुनिया में भेज दीजिये) फिर अगर दोबारा हम ऐसे गुनाह करें, तो हम कुसूरवार और सजा के मुस्तहिक होंगे।” अल्लाह तआला फर्माएगा: “तुम इसी जहन्नम में फिटकारे हुए पड़े रहो मुझसे बात मत करो।” 📕 सूरह मोमिनून: १०७ ता १०८
सफर में गाने सुनना कैसा | Safar me Gaane Sunna Kaisa ? सफर में गाने सुनना कैसा ? हदीस: नबी ए करीम ﷺ ने फरमाया: "जो शख़्स सफ़र की हालत में अल्लाह की याद और ज़िक्र में लगा रहता है तो फ़रिश्ता उसका हमसफ़र हो जाता है। और अगर मौसिकी (गाने या म्यूजिक) में मशगुल रहता है तो शैतान उसके सफर का साथी बन जाता है।" 📕 सहिह अल जामे, हदीस 5706 और भी पढ़े : Safar ki Dua | सफर की दुआ: जानिए कैसे करें अपने सफर को मेहफ़ूज़ ! सवारी पर बैठने के बाद की दुआ कश्ती (स्टीमर) के या पानी से सफर की दुआ सवारी परेशान करे तब की…
Munafiq Meaning in Hindi (मुनाफिक का अर्थ) – कुरान और हदीस की रौशनी में Munafiq किसे कहते हैं? मुनाफिक (Munafiq) एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है: ऐसा व्यक्ति जो बाहर से मुसलमान दिखे लेकिन दिल से ईमान न रखे। हिंदी में इसे पाखंडी या कपट करने वाला कहा जा सकता है। यह एक बहुत गंभीर इस्लामी संज्ञा है जिसका उल्लेख कुरान और हदीस में बार-बार हुआ है। 📖 मुनाफिक की पहचान – कुरान के अनुसार कुरान शरीफ मुनाफिकों को उन लोगों के रूप में पेश करता है जो जुबान से "हम ईमान लाए" कहते हैं, लेकिन उनके दिलों में ईमान नहीं होता। 🔹 आयत: “जब मुनाफिक तुम्हारे पास आते हैं, तो कहते…
सत्य शांति है और असत्य शंका सत्य शांति है और असत्य शंका “संदेह पैदा करनेवाले को छोड़कर निःसंदेह वाले को स्वीकार करें। सत्य शांति है और असत्य शंका।” 📕 हजरत मुहम्मद ﷺ
सलाम का बेहतर जवाब दिया करो कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है : “जब तुम को कोई सलाम करे, तो उस से बेहतर अल्फाज़ में या वैसे ही अल्फाज़ में सलाम का जवाब दिया करो, बिला शुबा अल्लाह तआला हर चीज़ का हिसाब लेने वाला है।” 📕 सूरह निसा : ८६
मुसाफिर को पानी न देने का अंजाम मुसाफिर को पानी न देने का अंजाम अबू हुरैरा (रज़ि) से रिवायत है की, रसूलअल्लाह (ﷺ) ने फरमाया - 3 तरह के लोग वो होंगे जिनकी तरफ कयामत के दिन अल्लाह तआला नज़र (नज़र-ए-रहमत) भी नहीं उठाएगा और ना उन्हें पाक करेगा, बल्कि उनके लिए दर्दनाक अज़ाब होगा। एक वो शख़्स जिसके पास रास्ते में ज़रूरत से ज़्यादा पानी हो और उसने किसी मुसाफ़िर को उसके इस्तमाल से रोक दिया। दूसरा वो शख्स जो किसी हाकीम से बैत सिर्फ दुनिया के लिए करे, कि अगर वो हाकीम उसे कुछ दे तो वो राजी रहे वरना खफा हो जाए। तीसरा वो…
Hasad meaning in Hindi | हसद: एक खतरनाक बिमारी Hasad meaning in Hindi : कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की खुशहाली, समृद्धि, या सफलता देखकर असंतुष्ट और दुखी महसूस करता है इसे हसद कहते है
हर मामले में इंसाफ करो कुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है : " ऐ ईमान वालो ! अल्लाह तआला के लिये सच्चाई पर कायम रहने वाले और इन्साफ के साथ शहादत (गवाही) देने वाले बन जाओ और किसी कौम की दुश्मनी तुम्हें इस बात पर आमादा न कर दे, के तुम इन्साफ न करो (बल्कि हर मामले में) इंसाफ करो, यह परहेजगारी के ज्यादा करीब है और अल्लाह तआला से डरते रहो बेशक जो कुछ तुम करते हो अल्लाह तआला उसे बाखबर है।" 📕 सूर-ए-मायदा : ८
ज़िक्रे इलाही (अल्लाह के ज़िक्र) की फ़ज़ीलत : हदीस रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया: “जो किसी जगह बैठे और उसमें वो अल्लाह का जिक्र ना करे, तो यह बैठक अल्लाह की तरफ से उसके लिए बाइसे हसरत व नुकसान होगी और जो किसी जगह लेटे और उसमें अल्लाह को याद ना करे तो लेटना उसके लिए अल्लाह की तरफ से बाइसे हसरत व नुकसान होगा.” 📕 सुनन अबू दाऊद : 4856
Assalamu Alaikum – I am Mohammad Salim Shaikh, founder of Ummat-e-Nabi.com, sharing authentic Islamic knowledge since 2010. My mission is to present the beauty of Islam in a simple and clear way through Qur’an and Hadith. Alhamdulillah, our Facebook page fb.com/UENofficial
with 900,000+ followers continues to spread Islamic teachings, building a strong global community of learning and faith.