जो चार बातों पर ईमान न लाए, तो वह मोमिन नहीं

jo chaar baato par iman naa laye wo momin nahi hadees

जो चार बातों पर ईमान न लाए, तो वह मोमिन नहीं

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया :

“जब तक कोई बन्दा इन चार बातों पर ईमान न लाए, तो वह मोमिन नहीं हो सकता।”

(१) इस बात की गवाही देके अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नहीं।
(२) (इस की भी गवाही देके) मैं अल्लाह का रसूल हूँ उस ने मुझे हक़ के साथ भेजा है।
(३) मरने और फिर दोबारा ज़िन्दा होने का यक़ीन रखे।
(४) तक़दीर पर ईमान लाए।

📕 तिर्मिजी : २१४५

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *