Hadees in Hindi

22 नवम्बर 2024

सिफारिश पर बतौरे हदिया माल लेना एक गुनाह

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया : “किसी ने अपने (मुसलमान) भाई की किसी चीज़ में सिफारिश की और सिफारिश करने पर सामने वाले ने उस को कोई चीज बतौरे हदिया पेश की और उस ने कुबूल कर ली, तो वह सूद के बहुत बड़े दरवाजे पर आ पहुँचा।” 📕 अबू दाऊद: ३५४१

रोज़ाना हदीस जाने | आज की हदीस 22 नवम्बर 2024  : फर्ज और सुन्नत अमल के बारें में, अहेम अमल की फजीलत के बारे में, गुनाह के बारे में, दुनिया और आख़िरत के बारे में, तिब्बे नबवी से इलाज के बारे में प्यारे नबी ﷺ की प्यारी बातें | Hadees in Hindi

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -