۞ हदीस: हज़रत आयशा रज़ि० ने रसूलुल्लाह (ﷺ) से पूछा के
औरत पर तमाम लोगों में से किसका हक़ ज़्यादा है?
तो रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया:
“औरत पर सब से ज़्यादा हक़ उस के शौहर का है।”
फिर हज़रत आयशा रज़ि० ने पूछा: मर्द पर सबसे ज़्यादा हक़ किसका है?
तो रसूलल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :
“मर्द पर सबसे ज़्यादा हक़ उस की माँ का है।“
📕 सुनन कुबरा लिन्नसई : ११४८. अन आयशा रज़ि०
और पढ़े: