पोस्ट 09 :
शोहर का बीवी पर हक़“अब्दुल्लाह बिन औफ़ रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि, फ़रमाते हैं:”
जब मुआ़ज़ रज़िअल्लाहु अ़न्हु मुल्के शाम से लौटे तो आते ही नबी ﷺ के आगे सज्दे में गिर गए।आप ﷺ ने पूछा: ऐ मुआ़ज़ ये क्या है ? वो बोले: मैं शाम गया तो देखा कि वहां लोग अपने बड़ों और सरदारों को सज्दा करते हैं लिहाज़ा मुझे ये बात बहुत अच्छी लगी कि हम आप के साथ भी ऐसा ही करे। अल्लाह के नबी ﷺ ने फ़रमाया:
❝ऐसा हर्गिज़ ना करना। अगर मैं किसी को हुक्म देता कि वो अल्लाह के सिवा किसी को सज्दा करे तो औ़रत को हुक्म देता कि वो अपने शोहर को सज्दा करे।❞
📕 इब्ने माजा 1503-ह़सन स़ही़ह़
– – – – – – – – – – – – – – – – – –
एक रिवायत में यूं हैं:
“किसी बशर के लिए ये स़ही़ह़ नहीं कि वो किसी बशर को सज्दा करे। अगर ये बात दुरूस्त होती कि एक बशर दूसरे बशर को सज्दा करे तो मैं औ़रत को हुक्म देता कि वो अपने उपर अपने शोहर के हक़ की अज़मत के सबब उसे सज्दा करे।”
📕 मुस्नद अहमद, नसाई; रावी: अनस
📕 स़ही़ह़ अल जामे 7725-स़ही़ह़मालूम हुआ के बीवी के लिए शोहर का मक़ाम बोहोत ही ऊँचा है, बावजूद इसके शोहर को सजदा करना जायज़ नहीं, क्यूंकि सजदा खालिस अल्लाह सुब्हानहु तआला के लिए है।
————-J,Salafy————
इल्म हासिल करना हर एक मुसलमान मर्द-और-औरत पर फर्ज़ हैं
(सुनन्ऩ इब्ने माजा ज़िल्द 1, हदीस 224)
Home / उम्मत की इस्लाह / शोहर का बीवी पर हक़
Related Posts:
- शोहर की ह़ाजत की रिआ़यत करने की अहमियत पोस्ट 12 : शोहर की ह़ाजत की रिआ़यत करने की अहमियत अबू हुरैराह रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि, अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ उस जात की क़सम जिस के हाथ में मेरी जान है! जो भी शख़्स़ अपनी बीवी को अपने बिछोने की त़रफ़ बुलाता है और…
- शोहर के माल में से स़दका करने की गुंजाइश। पोस्ट 26 : शोहर के माल में से स़दका करने की गुंजाइश। अबू हुरैराह रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि; अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ एक औ़रत जब अपने शोहर की कमाई में से उसके हुक्म के बग़ैर (ख़ैर के कामों में) ख़र्च करती है तो उस को…
- दीन व दुनिया में शोहर का तआ़वुन करना पोस्ट 08: दीन व दुनिया में शोहर का तआ़वुन करना "अबू उमामा रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि" अल्लाह के रसूल ﷺ ने मुआ़ज़ बिन ज़बल से फ़रमाया: ❝ऐ मुआ़ज़! शुक्र करने वाला दिल, ज़िक्र करने वाली ज़बान और नेक बीवी जो दुनिया और दीन के मुआ़मले में तेरी मदद…
- किसी औरत की ज़ीनत का तज़्किरा शोहर से करना पोस्ट 33 : किसी औरत की ज़ीनत का तज़्किरा शोहर से करना। इब्ने मस्ऊद रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ कोई औ़रत अपने शोहर से किसी औ़रत की स़िफ़ात इस त़रह़ बयान ना करे कि गोया वो उस औ़रत को खुद देख रहा…
- शोहर की फ़रमांबरदारी की फ़ज़ीलत पोस्ट 07: शोहर की फ़रमांबरदारी की फ़ज़ीलत "अबू हुरैराह रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि" "अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया:" ❝ जब एक औ़रत अपनी पांच नमाज़ें अदा करे, (रमज़ान के) महीने के रोज़े रखे, अपनी शरमगाह की हिफ़ाज़त करे, और अपने शोहर की फ़रमांबरदारी करे तो वो (कियामत…
- शोहर को राज़ी करने की फ़ज़ीलत पोस्ट 11 : शोहर को राज़ी करने की फ़ज़ीलत इब्ने अ़ब्बास रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि, अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ क्या मैं तुम्हें जन्ऩती मर्द कौन हैं ना बतादूं ? लोगों ने अ़र्ज़ किया: ज़रूर ऐ अल्लाह के रसूल ﷺ ! आप ने फ़रमाया: नबी जन्ऩती है,…
- शोहर के ख़राब रवैये से हर बीवी के सामने तीन रास्ते होते है शोहर का ख़राब रवैया देखकर हर बीवी के सामने तीन रास्ते होते है, और हर बीवी इन तीन रास्तों मे से एक रास्ता ज़रूर चुनती है, अगर शोहर बीवी के साथ अच्छा सुलूक नही करता, उसे वक़्त नही देता, मोबाइल टीवी और दोस्तों मे मसरूफ़ रहता है, उसे इज़्ज़त व…
- शोहर की नाशुक्री का अन्जाम पोस्ट 10 : शोहर की नाशुक्री का अन्जाम इब्ने अ़ब्बास रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि, अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ मुझे जहन्ऩम दिखाई गई तो मैं ने देखा कि उस में अक्सरिय्यत औ़रतों की है । (क्यूंकि) वो (नाशुक्री, इन्कार) करती हैं। पूछा गया: क्या अल्लाह से…
- बेहतरीन बीवी कौन ? पोस्ट 06: बेहतरीन बीवी कौन ? "अब्दुल्लाह बिन सलाम रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि" "अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया:" ❝ सब से बेहतरीन औ़रत (बीवी) वो है कि जब तू उसे देखे तो वो तुझे ख़ुश करे, और जब तू उसे कोई हुक्म दे तो तेरी फ़रमांबरदारी करे,…
- तलाक, हलाला और खुला की हकीकत (Triple Talaq & Halala) • तलाक की हकीकत: पति पत्नी में अगर किसी तरह भी निबाह नहीं हो पा रहा है तो अपनी ज़िदगी जहन्नम बनाने से बहतर है कि वो अलग हो कर अपनी ज़िन्दगी का सफ़र अपनी मर्ज़ी से पूरा करें इसी को तलाक कहते है जो कि इंसान होने के नाते…
- ख्वातीन-ए-इस्लाम मुस्लिम ख़्वातीन से मुताअ़ल्लिक़ मोअ्तबर अह़ादीस़ का एक मुख़्तसर मजूमुआ अल्लाह की रह़मत समझाने के लिए मां की रह़मत की त़रफ़ इशारा करना मां बेहतरीन सुलुक की ह़क़दार है… नेक औ़रत बेहतरीन मताअ़् है… बेहतरीन औ़रत और बद्तरीन औ़रत किस औ़रत से निकाह़ बेहतर है ? बेहतरीन बीवी कौन ?…
- बालों में नक़्ली बाल जोड़ने की मुमानअ़्त। पोस्ट 30 : बालों में नक़्ली बाल जोड़ने की मुमानअ़्त। आ़ईशा रज़िअल्लाहु अ़न्हा फ़रमाती हैं: ❝ एक अन्सा़री औ़रत ने अपनी बेटी का निकाह किया। (किसी मर्ज़ की वज़ह से) उसके बाल झड़ गए तो वो अल्लाह के रसूल ﷺ के पास आई और आप से ये बात बयान की…
- घर की निगरानी और बच्चों की सरपरस्ती औ़रतों के ज़िम्मे है। पोस्ट 37 : घर की निगरानी और बच्चों की सरपरस्ती औ़रतों के ज़िम्मे है। अब्दुल्लाह रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: "तुम में से हर एक चरवाहा (सरपरस्त, निगरां) है और हर एक से उसके मातेह़तों के बारे में पूछ होगी । लिहाज़ा अमीर…
- बेवजाह तलाक़ चाहने की बुराई। पोस्ट 29 : बेवजाह तलाक़ चाहने की बुराई। सौबान रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: ❝ जो भी औ़रत बिला किसी मजबूरी के अपने शोहर से तलाक़ का मुतालबा करती है उस पर जन्ऩत की खुश्बू ह़राम है। ❞ 📕 मुस्नद अहमद, अबू दाऊद,…
- बग़ैर मेहरम से सफ़र व अजनबी से ख़लवत। पोस्ट 35 : बग़ैर मेहरम से सफ़र व अजनबी से ख़लवत। इब्ने अ़ब्बास रज़िअल्लाहु अ़न्हु से रिवायत है कि, उन्होंने अल्लाह के नबी ﷺ को यूं फ़रमाते सुना कि: ❝ कोई मर्द किसी (नामेहरम) औ़रत के साथ ख़लवत इख़्तियार ना करे, और कोई औ़रत मेहरम के बग़ैर सफ़र ना करे।…
- Nek Biwi ka Intekhab | Post 2 | Islam aur Humara Ghar पोस्ट 2⃣ इस्लाम और हमारा घर नेक बीवी का इंतिखाब अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: "औरत से चार चीज़ों की बुनियाद पर निकाह किया जाता है । उस के माल, हसब व नसब, खुबसूरती और उस के दीन की बुनियाद पर, तो तुम दीन वाली को चुनो तुम्हारे हाथ…
- बेहतरीन औ़रत और बद्तरीन औ़रत पोस्ट 04: बेहतरीन औ़रत और बद्तरीन औ़रत अबू उज़ैना सदफ़ी रज़िअल्लाह अ़न्हु रिवायत है कि अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया: तुम्हारी औ़रतों में बेहतरीन औ़रत वो हैं जो निहायत मुहब्बत करने वाली, खूब औलाद वाली, शोहर की मुवाफ़िक़त करने वाली और ताउन करने वाली हैं बशर्त़ कि अल्लाह से…
- Har acchi baat sikhana aur har buri baat se rokna Sadqa hai [tabs] [tab title="Roman Urdu"]♥ Mafhoom-e-Hadees: Abu Dharr (RaziAllahu Anhu) se riwayat hai ki kuch (Gareeb) Sahabi Allah ke Rasool (Sallallahu Alaihi Wasallam) ke pass aaye aur arz kiya: "Ya RasoolAllah (Sallallahu Alaihay Wasallam) ! maal wale sara sawab kama kar le gaye! isliye ki wo Namaz padhte hai jaisa ki hum…
- काश ये इत्तेहाद हम'में पहले से होता ? "काश ये इत्तेहाद हम'में पहले से होता ,.. तो शाने-नबी में गुस्ताखी, किसी मरदूद की जुर्रत ना होती .. *ना करता अहानते रसूल की हिम्मत कोई ,.. गर मेरे नबी के अहसानों का इन्हें इल्म होता .. " * * * * * *मेरे अज़ीज़ भाइयो ,. - ये वक्त…
- 12. रबी उल आखिर | सिर्फ़ 5 मिनट का मदरसा (1). नजाशी के दरबार में कुफ्फार की अपील , (2). आप के बाल मुबारक की बरकत, (3). बीवी की विरासत में शौहर का हिस्सा, (4). नफ़्स की बुराई से पनाह माँगने की दुआ, (5). इल्म की फजीलत, (6). अल्लाह और रसूल की नाफरमानी करना, (7). सवारी के जानवर, (8). अहले…
- मियाँ बीवी के हुकूक हिंदी में PDF | Miya Biwi ke Huqooq |… इस्लाम में मियां बीवी के एक दूसरे के लिए क्या अहकामात है, इसके बारे में तफ्सीली जानकारी के लिए फ्री में इस पीडीऍफ़ का मुताला करे। जज़कल्लाहु खैरन कसीरा। Download Miya biwi ke huqooq bataye, miya biwi ke huqooq hindi me, shohar ke zimme biwi ke huqooq, miya biwi ke…
- नबी स. पर बनने वाली फिल्म की न्यूज़ सिर्फ एक अफवाह है इस… ३ दिन पहले मैंने फेसबुक पर एक विडियो देखा जिसमे कुछ हरामी लोग ये न्यूज़ बनाकर कह रहे थे के पिके और पद्मावती के बाद भारत में एक और सबसे विवादास्पद फिल्म बनने जा रही है, जो के मुसलमानों के पैगम्बर पर आधारीत होगी, फिल्म का नाम भी इतना शर्मनाक…
- Jab koi Biwi apne Shohar ko takleef deti hai tou ✲ Hadith: Muaz bin jabal (RaziAllahu Anhu) se riwayat hai ke, Rasool'Allah (ﷺ) ne farmaya: ❝ Dunia mein jab koi Biwi apne Shohar ko takleef deti hai tou, Jannati hooron mein se uski Biwi kehti hai: "Allah tujhe barbaad kare! usey takleef na de. Ye tou tere paas mehman hai.…
- शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है? Shadi ke baad dusri aurtien khubsurat kyu lagti hai by Ummat-e-Nabi.com शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है? एक शख्स एक तजुर्बा कार आलिमे दीन से अपना मसला दरयाफ़्त करते हुए कहने लगा : शुरू शुरू में जब मेरी बीवी मुझे पसंद आई थी तो उस वक्त वह मेरी निगाह…
- इस्लाम को बद्दनाम करनेवाले दुशम्नाने दीन के शर्र से बचे… कई दिनों से एक फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है के सऊदी के धर्मगुरु ने कहा के "गैरअरबी मुस्लिम कनवर्टेड है और हमारे कुत्ते कहलाने के लायक है" अफ़सोस की बात है के इस न्यूज़ को कुछ मुसलमानो ने भी सोशल मिडिया पर शेयर कर अपनी जहालत…