रसूलुल्लाह (ﷺ) जंगे बद्र में तीन सौ तेरह (या इससे कुछ ज़ियादा) सहाबा को ले कर निकले और दुआ की “ऐ अल्लाह ! यह लोग नंगे बदन है कपड़े दे, नंगे पाँव हैं सवारी अता फ़र्मा, भूके हैं खाना देदे।”
इस दुआ का यह असर हुआ के जब यह लोग वापस हुए तो हर शख्स के पास एक या दो ऊँट, कपड़े और खाने की चीजें मौजूद थीं।