
दुनिया को मक़सद बनाने का अंजाम
रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :
“जो शख्स अल्लाह का हो जाता है, तो अल्लाह तआला उस की जरूरियात का कफील बन जाता है और उस को ऐसी जगह से रोज़ी पहुंचाता है जहाँ से उस का वहम व गुमान भी नहीं होता।
और जो शख्स मुकम्मल तौर पर दुनिया की तरफ झुक जाता है, तो अल्लाह तआला उसे दुनिया के हवाले कर देता है।”
M.N.N.R
Nagaur Rajasthan
Masha Allah…keep up the good work..
Barakallahu feekum