जमीन का अजीब फर्श

अल्लाह तआला फर्माता है :

“हम ने जमीन को फर्श बनाया और हम कैसे अच्छे बिछाने वाले हैं।”

जरा गौर कीजिये, अल्लाह तआला ने ज़मीन का कैसा अच्छा बिस्तर बिछाया है जिस पर हम आराम करते हैं, इस बिस्तर के बगैर हमारे लिये रहना दुश्वार था। फिर हमारे लिये ज़िंदगी की तमाम जरुरियात खाने पीने, अनाज, ग़ल्ले और मेवे के लिये जमीन को ख़ज़ाना बनाया, फिर सदी, गर्मी से हिफाजत भी जमीन पर रह कर कर सकते हैं और बदबूदार चीजें और मुरदार जिन की बदबू से हम को सख्त तकलीफ होती है ऐसी चीजों को हम जमीन में दफन कर के खराब हवा के असर से महफूज हो जाते हैं, बिलाशुबा इतना लम्बा चौड़ा जमीन का बिस्तर उसी हकीमे मुतलक की कारीगरी है।

यह भी देखे : ज़मीन कीशक्ल के बारे में कुरआन क्या कहता है?




WhatsApp Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *