
Highlights
• आँखों की नेअमत: अल्लाह तआला ने हमें आँख जैसी अनमोल नेअमत अता की, जिससे हम दुनिया के हसीन दृश्य देख सकते हैं।
• आँखों की हिफाजत: अल्लाह ने आँखों को स्वचालित सुरक्षा प्रदान की है, जिससे आँखों की पलकें खुद बखुद किसी भी हानिकारक चीज़ के संपर्क में आने पर बंद हो जाती हैं।
• आँखों की सफाई: आँखों के खुलने और बंद होने से आँखों का मैल भी साफ हो जाता है, जो अल्लाह की कुदरत की एक और निशानी है।
आँखों की हिफाजत मैं अल्लाह की कुदरत
अल्लाह तआला ने दुनिया के हसीन तरीन मनाजिर देखने के लिये हमें जिस तरह आँख जैसी नेअमत अता फ़रमाई है, इसी तरह उन की हिफाजत के लिये ख़ुद बखुद मशीन की तरह उन पर ऐसे परदे लगा दिये हैं के जब कोई नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ आँखों के सामने आती है, तो वह खुद बख़ुद बंद होने लगती हैं।
उन की हरकत से जहाँ बाहर की चीज़ों के हमले से हमारी आँखें महफूज़ हो जाती हैं, वहीं उन के खुलने और बंद होने से आँख का मैल कुचैल साफ होता रहता है।
अल्लाह तआला ने अपनी हिकमत व कुदरत से आँखों की हिफाजत का कैसा अजीब व गरीब इंतजाम कर दिया है।