शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है?

शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है ?

Shadi ke baad dusri aurtien khubsurat kyu lagti hai by Ummat-e-Nabi.com

शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है?

एक शख्स एक तजुर्बा कार आलिमे दीन से अपना मसला दरयाफ़्त करते हुए कहने लगा :

शुरू शुरू में जब मेरी बीवी मुझे पसंद आई थी तो उस वक्त वह मेरी निगाह में ऐसी थी जिसे अल्लाह तआला ने इस दुनिया के अंदर उस जैसा किसी को बनाया ही नहीं।

और जब मैंने उससे शादी (निकाह) का पैगाम दिया तो उस वक्त मेरी निगाह में उस जैसी कई सारी लड़कियां थी।

फिर जब मैंने उससे शादी कर ली तो उस वक्त उससे ज्यादा खूबसूरत खूबसूरत कई लड़कियां मेरी नजर से गुजरी।

शादी के चंद साल गुजरने के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि दुनिया की तमाम औरतें मेरी बीवी से ज्यादा खूबसूरत हैं।

शेख ने कहा : क्या मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा अजीबोगरीब चीज ना बताऊं ?

उस आदमी ने जवाब दिया : हां, क्यों नहीं!

हजरत ने कहा अगर तुम दुनिया की सारी औरतों से शादी कर लो फिर भी तुम्हें ऐसा लगेगा कि गली कूचों मैं फिरने वाले आवारा कुत्ते दुनिया की तमाम औरतों से ज्यादा खूबसूरत हैं।

आदमी हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहने लगा, हजरत आप ऐसा क्यों कह रहे हैं?

हजरत ने जवाब दिया : असल परेशानी तुम्हारी बीवी में नहीं, बल्कि असल परेशानी यह है कि जब इंसान का दिल लालची हो जाए, उसकी निगाहें इधर उधर भटकने लगे, और इंसान शर्मो हया से आरी हो जाए तो कब्र की मिट्टी के सिवा और कोई भी चीज उसकी आंखों को नहीं भर सकती।

सुनो तुम्हारी परेशानी यह है कि तुम निगाहें नीची नहीं रख सकते।

क्या तुम अपनी बीवी को दोबारा दुनिया की सबसे ज्यादा खूबसूरत औरत बनाना चाहते हो ? उस आदमी ने जवाब दिया :जी हां , हजरत ने कहा : फिर तुम अपनी निगाहें निची रखो।

✍️ Mufti Siraj Sidat


Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

2 thoughts on “शादी के बाद दूसरी औरतें खूबसूरत क्यों लगती है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *