खौफे खुदा में रोना

रसूलल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जो आदमी अल्लाह के डर से रोए उसका जहन्नम में जाना इस तरह मुशकिल है, जिस तरह दूध का थनों में जाना।”

📕 नसई ३१०९. अन अबी हुरैरह (र.अ) 

वजाहत: यानी जिस तरह दूध बाहर आ जाने के बाद थन में दोबारा जाना मुशकिल है, इसी तरह अल्लाह के डर और खौफ से रोने वाले का जहन्नम में जाना मुशकिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *