जो चार बातों पर ईमान न लाए, तो वह मोमिन नहीं
रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया :
“जब तक कोई बन्दा इन चार बातों पर ईमान न लाए, तो वह मोमिन नहीं हो सकता।”
(१) इस बात की गवाही देके अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नहीं।
(२) (इस की भी गवाही देके) मैं अल्लाह का रसूल हूँ उस ने मुझे हक़ के साथ भेजा है।
(३) मरने और फिर दोबारा ज़िन्दा होने का यक़ीन रखे।
(४) तक़दीर पर ईमान लाए।
और पढ़े: