हज़रत ईसा (अ.स) को ख़ुदा मानना एक कबीरा गुनाह

Ummat-e-Nabi-Thumbnail-C

कुरआन में अल्लाह तआला फर्माता है :

“यकीनन वह लोग काफिर हो चुके जिन्होंने यूं कहा कि मसीह इब्ने मरयम ही खुदा है, हालांकि ख़ुद हज़रत ईसा (अ.स)  ने बनी इसराईल से कहा था के तुम उस अल्लाह की इबादत करो जो मेरा भी रब है और तुम्हारा भी रब है,यकीन जानो, जो शख्स अल्लाह के साथ किसी को शरीक करेगा, तो अल्लाह तआला उस पर जन्नत हराम कर देगा और उसका ठिकाना जहन्नम है और ऐसे ज़ालिमों का कोई मददगार नहीं होगा।”

📕 सूर-ए-माइदा : ७२




WhatsApp Channel Join Now

Comment

Leave a Reply