अल्लाह तआला से रहम तलब करने के लिये दुआ
( Anta waliyyuna fagh-fir lana war-hamna, wa anta Khayrul- ghafirin )
तर्जुमा: (ऐ अल्लाह) तू ही हमारी खबर रखने वाला हैं, इस लिये हमारी मगफिरत और हमपर रहम फर्मा और तू सब से जियादा बेहतर माफ करने वाला हैं।
📕 सूरह आराफ: १५५
( Rabbana amanna faghfir lana warhamna wa anta khayrur Rahimiin )
तर्जमा : ऐ हमारे पालने वाले हम ईमान लाए तो तू हमको बख्श दे और हम पर रहम कर तू तो तमाम रहम करने वालों से बेहतर है।
📕 सूरह मोमिनून : १09
और पढ़े: