ज़मीन से पौधा कौन उगाता है ?

“बीज को ज़मीन के अंदर दबा दिया जाता है, इस का खोल बहुत सख्त होता है, कुछ बीज इतने सख्त होते हैं, के हम इन्हें दांतों से भी तोड़ नहीं सकते, लेकिन यही बीज जब मिट्टी में बो दिया जाता है, तो चंद दिनों में एक नाज़ुक और नर्म पौधा इस सख्त बीज को तोड़ कर और ज़मीन को फाड़ कर निकलता है, आखिर इस सख्त खोल को कौन तोड़ता है और ज़मीन से पौधा कौन निकालता है”? 

क़ुरआन पाक में है :

“यकीनन अल्लाह ही बीजों और गुठलियों को तोड़ता है।”

📕 सूर-ए-अन्आम: ९५

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *