जमीन व आसमान की पैदाइश
अल्लाह तआला ने पूरी कायनात और उस की तमाम चीजों को बेमिसाल पैदा किया है। कुर्आनी करीम में जमीन व आसमान की पैदाइश का तजकिरा कई जगह आया है और बाज जगह शरहात के साथ मजकूर है के किस को कितने दिनों में पैदा किया है।
उन तमाम आयात को सामने रखने के बाद पता चलता है के पहले जमीन का माद्दा तैयार किया गया और वह अभी इसी हालत में था के आसमान के माद्दे को धुंए की शक्ल में बनाया गया, फिर जमीन को मौजूदा शक्ल व सूरत पर फैलाया गया और साथ ही उस के तमाम चीजों पैदा की गई, उस के बाद सात आसमानों को बनाया गया।
इस तरह जमीन व आसमान और उन के दर्मियानी चीजों को छह दिनों में अंजाम दिया गया। यह सारा काम कुल छह अय्याम में मुकम्मल हो गया। खुद अल्लाह तआला कुर्आन में फरमाता है: “हम ने जमीन व आसमान और उन के दर्मियानी चीजों को छह अय्याम में पैदा किया और हम उन की पैदाइश में थकान का शिकार न हुआ।”