Contents
सच्चा दोस्त कौन ?
हज़रत अली (रज़ि अल्लाहु अन्हु) का क़ौल है के :
“जो शख्स तुम्हारा गुस्सा बर्दाश्त कर ले
और साबित क़दम रहे,
वही तुम्हारा सच्चा दोस्त है।”
सच्चा दोस्त कैसा होता है?
हज़रते उमर फ़ारूक़ (रज़ीअल्लाहु अन्हु) बड़ा ही बेहतरीन कौल है के –
“जो ऐबों से आगाह करे वो सच्चा दोस्त है,
मुहँ पे तारीफ करना गोया
जिबह करने के बराबर है।”
दोस्ती किन लोगों से की जाये ?
शैख़ अब्दुल कादिर जिलानी (रहमतुल्लाह अलैह) फरमाते है के :
“दोस्ती ऐसे लोगों से करो जो –
नफ़्स से जिहाद पर तुम्हारी मदद करे
और गुनाहो से बचाए।”
यानी बुरी ख्वाहिशों से लड़ने में तुम्हारी मदद करे
और तुम्हे हर हाल में गुनाहो से बचाने की कोशिश करे।
Best Friend Quotes in Hindi
“अच्छा दोस्त वो है जो मुसिबत के वक्त काम आए।”
– हजरते शेख सादी (रहमतुल्लाह अलैह)
“बेहतरीन दोस्त वो है –
जिसका देखना तुम्हें अल्लाह की याद दिला दे,
जिसकी गुफ्तगू इल्म में इजाफा करे,
और जिसका हर अमल आखिरी की याद दिलाये।”
“मतलबी दोस्त कोयले जैसा होता है,
जब कोयला गरम होता है तो हाथ जला देता है
और जब ठंडा होता है तो हाथ काले केर देता है।”
– हजरते अली (रजीअल्लाहु अन्हु)
“सब से ज्यादा कमजोर आदमी वो है,
जो दोस्त को हासिल करने में नाकाम हो।
और उस से भी ज़्यादा कमज़ोर वो है
जो हाथ आए दोस्तों को गवां दे।”
– हजरते अली (रजीअल्लाहु अन्हु)
“दोस्त की दोस्ती तुम्हें ये इख्तियार नहीं देती के,
तुम अपने दोस्तों को बुरे लफ़्ज़ों (अलक़ाब) से बुलाओ
या याद करो।”
– हजरते जलालुद्दीन रूमी (रजीअल्लाहु अन्हु)
Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.