साँस लेने का निज़ाम, बलग़म के फायदे

Hologram of the human inhaling system
– Image Creator in Bing Generated with AI ∙ December 24, 2024 at 12:47 AM

Highlights

बलग़म का कार्य: यह हवा के नालियों को गीला रखता है और उसमें मौजूद गंदगी को जकड़कर बाहर निकालता है।
फेफड़ों की हिफाज़त: इस प्रणाली के कारण, हमारे फेफड़े सुरक्षित रहते हैं और गंदगी से मुक्त रहते हैं।
अल्लाह की कुदरत: यह दर्शाता है कि अल्लाह तआला ने कितनी बारीकी से हमारे शरीर की सुरक्षा के लिए गैबी इंतजाम किया है।

साँस लेने का निज़ाम, बलग़म के फायदे

जब हम गर्द व गुबार वाली हवा में साँस लेते हैं तो मिट्टी के ज़र्रात भी उस में शामिल हो जाते हैं। जिनसे हिफाजत के लिये अल्लाह तआला ने नाक से फेफड़े तक हवा के रास्ते में बलगम पैदा कर दिया है जो हवा की नालियों को तर (गिला) रखता है, जब हवा उन नालियों से गुज़रती है तो उस में मौजूद गर्द व गुबार बलग़म से चिपक जाते हैं और साफ सुथरी हवा फेफड़े में पहुँच जाती है, फिर बलगम के जरिये यह गर्द व गुबार साँस की नालियों के बाहर आ जाता है। सुबहानल्लाह !

अल्लाह ने अपनी कुदरत से हमारे फेफड़े की हिफाज़त का कैसा गैबी इन्तेजाम फ़रमाया है।

📕 अल्लाह की कुदरत


Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *