Contents
पडोसी के हुकूक
✦ क़ुरान: और अच्छा व्यवहार करते रहो निकटतम और दूर के पड़ोसियों के साथ भी। 1
जिसका पडोसी भूखा वो मोमिन नहीं
✦ नबी-ऐ-करीम (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया : “वोह शख्स मोमिन नहीं जो पेट भर कर खाए और उसका पड़ोसी भूखा रह जाए।” 2
पडोसी को तकलीफ न पोहचाये
✦ अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया : “जो कोई अल्लाह और आख़िरत के दिन पर इमांन रखता है वो अपने पडोसी को तकलीफ ना पहुंचाए।” 3
पडोसी को तकलीफ देने वाला मोमिन नहीं
✦ अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने ३ बार अल्लाह की कसम खाते हुए फ़रमाया के “अल्लाह की क़सम वो शख्स मुसलमान नहीं जिसका पडोसी उसकी इजाओं से महफूज़ नहीं।” 4
✦ रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया, वो शख्स जन्नत में नहीं जायेगा जिसका पडोसी उसके मक्कार ओ फसाद (ज़ुल्मो सितम) से महफूज़ न हो। 5
कौनसे पडोसी का हक़ सबसे ज्यादा है ?
✦ उम्महातुल मोमिनीन आयेशा (र.अ.) से रिवायत है की मैंने पूछा ‘या रसूलल्लाह (ﷺ) ! मेरे दो पडोसी है, उनमे से किसके पास मैं हदिया (तोहफा) भेजू?’ तो आप (ﷺ) ने फ़रमाया: “जिसका दरवाजा तुझसे ज्यादा करीब हो।” 6
पडोसी अच्छे सुलूक पर जन्नत वाजिब
✦ रसूल अल्लाह (ﷺ) फरमाते है के: “जो शख्स इस लिए हलाल कमाई करता है के मांगने से बचे, अहलो अयाल के लिए कुछ हासिल करे और पडोसी के साथ हुस्ने सुलूक करे तो वो क़यामत में इस तरह आएगा के इसका चेहरा चौंधवी के चाँद की तरह चमकता होगा।” 7
- सूरह अन निसा 4:36 ↩︎
- शोएब उल इमान, हदीस 5660 ↩︎
- बुखारी, हदीस 6018 ↩︎
- बुखारी, मुस्लिम ↩︎
- सहीह मुस्लिम, हदीस 79 ↩︎
- सहीह बुखारी 2259 ↩︎
- शोएब उल इमांन 10375 ↩︎
और भी देखे :
- Nazar ki Dua : नज़रे बद कि दुआ | बुरी नज़र से बचने और नज़र दूर करने की दुआएँ
- Allah kisi Shakhs ko uski Taqat se Zyada nahi Aazmata …
- बुखार की दुआ | Bukhar ki Dua for Child / Adult
और पढ़े: