✨ मुस्लिम समुदाय के लिए सुरक्षित, आधुनिक और सुविधा से भरपूर नया ठिकाना ✨
📍 शानदार लोकेशन – Pushpak Nagar, Navi Mumbai
✅ Navi Mumbai International Airport से नज़दीक ✅ प्रस्तावित 5-Star होटल के पास ✅ पेट्रोल पंप, कम्युनिटी सेंटर और CIDCO Water Supply Tank नजदीक ✅ मुस्लिम समुदाय के लिए अनुकूल इलाका
भारत का मुसलमान इतना पिछड़ा हुआ क्यों है ? भारत मे यह पूरी तरह मान लिया गया है कि मुसलमान एक जाहिल ,गंवार, फूहड़ ,गंदी और बुध्दू क़ौम है, जबकि मेरा मानना है कि क़ुदरती सलाहियत यानि नैचुरल टैलेंट जितना मुसलमान मे है उतना दुनिया की किसी दूसरी क़ौम मे नही, हम सिर्फ़ आज के पसमंज़र मे बात करते हैं , किसी भी ख़राब गाड़ी की सिर्फ़ आवाज़ सुनकर उसके इंजिन की ख़राबी बताने की सलाहियत सिर्फ़ इन्ही मे है , कौन सी इमारती लकड़ी कितना सूखेगी, कितना ऐंठेगी , कितना बिझेगी यह भी सिर्फ़ यही जानते हैं , कौन सी दीवार किस तरफ़ कितना झुक गई है सिर्फ़…
Masjid al Aqsa: मस्जिद अल अक्सा की तारीख | जानिए क्यों है मुसलमानों के लिए इतनी अजीज़ मस्जिद अल अक्सा की तारीख | जानिए क्यों है मुसलमानों के लिए इतनी अजीज़ Masjid al Aqsa | मस्जिद अल अक्सा की तामीर: Masjid al Aqsa and Dome of Rock मस्जिद अल अक्सा की तारिख 5,000 साल पुरानी है। ये ज़मीन पर बनने वाली दूसरी मस्जिद थी और मुसलमानों के लिए ये तीसरी अहम तरीन मस्जिद है। मस्जिद अल अक्सा को खाना काबा की तामीर के तकरीबन 40 साल बाद तामीर किया गया। इस मस्जिद की बुनियाद हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम या हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम ने रखी थी, जब की तामीर और तकमील हज़रत सुलेमान अलैहिस्सलाम ने अपने दो दिनों में…
7 साल की उम्र में इस बच्ची ने कर लिया पूरा कुरान हिफ्ज़ इंग्लैंड। लुटान की रहने वाली मारिया ने सिर्फ सात साल की छोटी सी उम्र में पुरे कुरान को हिफ्ज़ कर लिया है| 5 साल की उम्र में सुरह यासीन को याद करने के बाद दो सालो में मारिया ने पुरे कुरान को हिफ्ज़ कर लिया है | *मारिया के हिफ्ज़ में उनकी वालिदा का बहुत योगदान है उन्होंने 5 घंटे रोजाना मारिया के हिफ्ज़ करने के तय किये ,.. उनका कहना है अल्लाह ने हमको और मेरी बेटी को सब्र दिया वरना ऐसा करना आसान नही था ,.. उन्होंने अपनी बेटी को उत्साहित करने के लिए कुरान के हर हिस्से…
इस्लाम विरोधी पुस्तक लिखने के बाद डच राजनेता अब खुद बन गए मुस्लिम डच राजनेता अब खुद बन गए मुस्लिम पूर्व सुदूरवर्ती डच राजनेता ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है। इस्लाम पर एक किताब लिखने वाले 39 वर्षीय जोराम वान क़्लावेरेन के विचार बदल गए और उन्होंने पिछले अक्टूबर में धर्मपरिवर्तन किया। वान क़्लावेरेन ने 2010 से 2014 तक दूर-दायी और मुस्लिम-विरोधी स्वतंत्रता पार्टी (PVV) के लिए संसद के सदस्य के रूप में कार्य किया। उन्होंने पीवीवी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की मोरक्को के बारे में नस्लवादी टिप्पणी के बाद इस्तीफा दे दिया और अपनी पार्टी बनाई, लेकिन 2017 के राष्ट्रीय चुनावों में एक सीट जीतने में असफल…
रोनाल्डो इस्लाम अपनाना चाहते हैं, आज़ान के समय प्रैक्टिस रोक देते है - रोनाल्डो के करीबी… जनसत्ता : पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर उनके पूर्व साथी फुटबॉलर ने बड़ा दावा किया है। रोनाल्डो अल नस्र के लिए खेलते हैं। इसी क्लब के पूर्व गोलकीपर अब्दुल्ला वलीद का कहना है कि रोनाल्डो इस्लाम अपनाना चाहते हैं। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि स्टार फुटबॉलर खुद यह इच्छा जाहिर की है। एक टीवी शो में अब्दुल्ला ने कहा कि रोनाल्डो ने सउदी अरब में आकर इस्लाम की इज्जत करने लगे हैं। वह चाहते हैं कि वह इसे अपनाए। उन्होंने कहा, 'रोनाल्डो वाकई में इस्लाम कबूलना चाहते हैं। मैंने उससे बात की है और उसने दिलचस्पी दिखाई…
क्यों हो जाते है लोग इतने बेहरहम ? क्या इन्हें खुदा का खौफ नहीं है ? सदियों से हम इन्सानो पर हो रहे ज़ुल्म की दास्ताँ सुनते आ रहे है, ज़ालिम इस हद्द तक क़त्ले आम करते है मानो वो इन्सान ही न हो, वो जिस किसी भी रब की इबादत करते हो उसे उसका खौफ ही न हो,.. जैसा की मौजूदा दौर में सीरिया में जो कुछ क़त्ले आम हो रहा है वो किसी हैवानियत से कम नहीं, बेकसूर मर्द और औरतो को बेवजह गोलियों से भुन दिया जाता है, यहाँ तक की मासूम बच्चो को तक नहीं बक्शा जाता ? ‘.... आखिर क्यों इस क़त्ले आम को अंजाम दिया जा रहा है ? क्यों…
यूसुफ़ पठान से लेकर इकरा चौधरी तक: 24 मुस्लिम सांसद जो लोकसभा में पहुंचे लोकसभा परिणाम: चुनाव लड़ने वाले कुल 78 उम्मीदवारों में से लगभग 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं। ( Image Source :PTI/X(@ChoShuaib) ) Highlights • 2024 लोकसभा चुनाव में 24 मुस्लिम सांसद चुने गए।• यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की।• इकरा चौधरी ने उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार को हराया।• असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी।• कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 24 को सफलता मिली। मंगलवार को लोकसभा के नतीजे घोषित होने के बाद…
मुसलमानों पर परेशानियो के जिम्मेदार कौन? मुसलमानों पर परेशानियो के जिम्मेदार कौन? आज हम दुनिया में यही रोना रोते है ना के – हुकूमत ज़ालिम है, वो हम पर बेतहाशा जुल्म करते है , हमारे मस्जिदों को तक ढा देते है, हमारे हुकुक अदा नहीं करते, हमे न नौकरिया देती है और न ही कोई वजीफा, कभी सोचा हमने के ऐसे लोगों को हुकूमत पर किसने फायेज़ किया है ? आईये कुरआन की इस आयत पर गौर करते है – “अल्लाह तमाम आलम के मालिक तू ही जिसको चाहे सल्तनत दे और जिससे चाहे सल्तनत छीन ले और तू ही जिसको चाहे इज्ज़त दे और जिसे…
३ साल की कड़ी मेहनत के बाद राजीव भाई ने पेश किया कुरान का मारवाड़ी अनुवाद जी हाँ ! जहा आज दुनिया भर में कुरान और इस्लाम के खिलाफ न जाने कितनी किताबे लिखी जा रही है, वही अल्लाह के फज्लो करम से कुरान के पैगामे हक को लोगो में आम करने की खिदमत में भी अल्लाह के बन्दे दिन रात कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे,. ताज्जुब की बात तो ये है के इस बार जो तर्जुमा (अनुवाद) किया गया है वो हमारे एक नॉनमुस्लिम भाई राजीव शर्मा जी ने अपनी ज़बान यानी मारवाड़ी में किया है ताकि लोगो में कुरान और इस्लाम के बारे में जो गलतफेहमिया फैली है वो ख़त्म हो जाये.. पढ़िए राजीव भाई…
इस्लाम में बहुपति की अनुमति क्यों नहीं ? इस्लाम में पुरुष को एक से अधिक पत्नी रखने की अनुमति के होने पर कई भाई आपत्ति जताते हैं कि स्त्री पुरूष समानता तो तभी सिद्ध होगी जब जिस तरह गरीब स्त्रियों को सहारा देने के लिए पुरुषों को एक से अधिक पत्नियों का भार वहन करने की शिक्षा दी गई, उसी तरह निर्धन पुरुषों का भार वहन करने के लिए सम्पन्न स्त्रियों को भी एक से अधिक पति रखने की शिक्षा दी जाती....!!! .... देखिये विवाह के बहुत से उद्देश्य होते हैं, जीवनसाथी का भरण पोषण उनमें से केवल एक उद्देश्य है, लेकिन विवाह के लिए इसके अलावा भी…
👩💻 Muslim Women के लिए Top 5 Halal Online Career Options आज के दौर में बहुत सी Muslim महिलाएं ऐसी हैं जो घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने पैरों पर भी खड़ा होना चाहती हैं। लेकिन सवाल उठता है — क्या ऐसा कोई काम है जो घर बैठे Halal तरीके से किया जा सके? इस लेख में हम बताएंगे आपको 5 ऐसे Halal Career Options जो इस्लामी उसूलों के मुताबिक हैं और महिलाएं इन्हें बिना परदे या हराम चीज़ों से जुड़े बिना कर सकती हैं। 1. 📖 Online Quran Teaching (ऑनलाइन कुरआन टीचिंग) ✔ क्यों बेस्ट है? घर बैठे आसानी से किया जा सकता है Islamic learning को फैलाने का सवाब…
ट्रम्प के चुनावों ने दिखा दी ईसाई भाई को इस्लाम की राह *मेरा नाम माइकल कमिंग्स था और इस्लाम कुबूल करने के बाद अपना नाम उबैदाह रखा है और यही इस्लाम में आने की मेरी कहानी है। केंटुकी ग्राम में मेरा बैप्टिस्ट परिवार था लेकिन मैं हमेशा अपने परिवार से अलग रहा था। विशेषतौर पर में दूसरी संस्कृतियों के बारे में जानना चाहता था। मेरे दोनों भाई सेना में शामिल हो गए और दोनों इराक में सेवा के बाद कैरियर के दूसरे क्षेत्रों में चले गए हैं। खैर उनमें से एक अब मातृभूमि की सुरक्षा में लगा है और दूसरा कॉलेज में ईसाई धर्म प्रचारक है। *मैंने बाइबिल को लेकर अपने दिमाग…
मुस्लिम ख़वातीन की ऑनलाइन शॉपिंग और डाटा लीक : जरा गौर करे ... मुस्लिम ख़वातीन की ऑनलाइन शॉपिंग और डाटा लीक मुस्लिम खवातीन जिसमें हमारी बहनें, भाभी, बिवी, भांजियॉं, भतिजियॉं, बहूयें, बेटीयॉं ये सब ऑनलाइन सामान मंगवाने में अपना और घर का मोबाइल नंबर काम में ले रही हैं और डिलीवरी भी अक्सर घर के मर्द की गैर हाजरी में हो रही हैं। आते जाते देखने में आ रहा हैं, की डिलीवरी बॉय दरवाजे पर खड़ा रहता हैं और वो हंस हंस कर बड़ी शान से पैकेट ले रही होती हैं और उस सें समान की मालूमात हासिल कर रही होती हैं। 101% इसमें उस घर के मर्द, भाई, बाप और शौहर इनको…
MD. Salim Shaikh
Assalamu Alaikum – I am Mohammad Salim Shaikh, founder of Ummat-e-Nabi.com, sharing authentic Islamic knowledge since 2010. My mission is to present the beauty of Islam in a simple and clear way through Qur’an and Hadith. Alhamdulillah, our Facebook page fb.com/UENofficial
with 900,000+ followers continues to spread Islamic teachings, building a strong global community of learning and faith.