हज़रत आदम (अ.स) का दुनिया में आना
हज़रत आदम (अ.स) जन्नत में तन्हा रहते हुए बेचैनी महसूस करने लगे, तो तसल्ली के लिए। अल्लाह तआला ने उनकी बाईं पसली से हजरत हव्वा (र.अ) को पैदा किया और दोनों को हुक्म दिया के इस दरख्त के अलावा जन्नत की तमाम नेअमतों का इस्तेमाल करो। शैतान ने वस्वसा डाल कर बहकाया के इस दरख्त की खुसूसियत यह है के इस का फल खाने के बाद तुम हमेशा जन्नत में रहोगे।
चुनाचे शैतान के धोके में आकर उन्होने इस दरख्त का फल खा लिया, अल्लाह तआला ने इस ग़लती की वजह से जन्नत का लिबास उतार कर दोनों को दुनिया में भेज दिया। हजरत आदम (अ.स) अपनी ग़लती पर बहुत शर्मिन्दा हुए और एक मुद्दत तक तौबा व इस्तिग़फार करते हुए अल्लाह के सामने रोते रहे, फिर अल्लाह तआला ने उन की तौबा कुबूल फर्माई। उस के बाद दुनिया में हज़रत आदम (अ.स) और हव्वा (र.अ) से नस्ले इन्सानी का सिलसिला शुरू हुआ।
तफ्सीली जानकारी के लिए पढ़े :
हज़रत आदम अलैहि सलाम ~ क़सस उल अंबिया