Highlights
• गुर्दों का कार्य: गुर्दे हर दिन खून से जहरीले तत्व निकालते हैं और शरीर को सुरक्षित रखते हैं।
• कुदरत की अहमियत: गुर्दों का प्राकृतिक कार्य मशीनों से होने वाले इलाज से कहीं अधिक प्रभावी और महत्वपूर्ण है।
• अल्लाह की कुदरत: गुर्दे शरीर की रक्षा करने का अद्भुत तरीका हैं, जो अल्लाह की कुदरत को दर्शाता है।
जिस्म में गुर्दे की अहमियत (Kidney)
इन्सान के ख़ून में हर लम्हा ज़हरीले माददे (Toxin) की मिक़दार बढ़ती रहती है। गुर्दे उन ज़हरीले माददों को पेशाब के ज़रिये खारिज कर के बदन को साफ़ ख़ून सपलाई करते रहते हैं, इस तरह गुर्दे 24 घंटे में कई लीटर ख़ून से ज़हरीला माददा निकाल कर पूरे जिस्म की हिफाज़त करते रहते हैं।
अल्लाह ना करे अगर ये गुर्दे काम करना बंद कर दें, तो भारी दौलत ख़र्च कर के बड़ी-बड़ी मशीनों के ज़रिये खून साफ कर के वह फ़ायदा हासिल नहीं होता, जो गुर्दो के कुदरती अमल से होता है।
गुर्दो के ज़रिये ख़ून से ज़हरीले माददों को ख़ारिज कर के जिस्मे इन्सानी की हिफाज़त करना अल्लाह की कितनी बड़ी कुदरत है।
और पढ़े: