गोह, गिरगिट और छिपकिली की शक्ल व सूरत का एक जंगली जानवर है, उसकी खासियत यह है के यह पानी नहीं पीती और सात सौ साल से भी जायद जिन्दा रहती है। और उस के दाँत कभी नहीं गिरते।
उस के तमाम दाँत एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं, गोह बहुत से अंडे दे कर जमीन में दबा देती है और उन की निगरानी करती रहती है, चालीस दिन के बाद उस के बच्चे निकल आते हैं।
अल्लाह तआला ने अपनी कुदरत से कैसी कैसी अजीब किस्म की मखलूक पैदा फ़र्मा रखी है।
और पढ़े: