23. शव्वाल | सिर्फ़ 5 मिनट का मदरसा

23. Shawwal | Sirf Paanch Minute ka Madarsa

23. शव्वाल | सिर्फ़ 5 मिनट का मदरसा
23. Shawwal | Sirf Paanch Minute ka Madarsa

1. इस्लामी तारीख

उम्मुल मोमिनीन हज़रत सौदा (र०)

हज़रत सौदा बिन्ते जमआ (र०) कुरैश के मशहूर कबीले “आमिर बिनलुवइ” से तअल्लुक रखती थी। उन का पहला निकाह हजरत सकरान बिन अम्र (र०) से हुआ। वह नुबुव्वत के शुरू ज़माने में ही मुसलमान हो गई थीं। और अपने शौहर के साथ हब्शा की दूसरी हिजरत फ़रमाई। उन से अब्दुर्रहमान नामी एक लड़का पैदा हुआ। फिर कई साल बाद मक्का लौटीं तो उन के शौहर का इन्तेकाल हो गया। हुजूर (ﷺ) ने हजरत ख़दीजा (र०) की वफ़ात के बाद सन १० नब्वी में हज़रत सौदा (र०) से निकाह फ़रमाया। लेकिन उन से कोई औलाद नहीं हुई। वह सखावत व फ़य्याजी में मुमताज मकाम रखती थीं।

हज़रत उमर (र०) ने उन के पास दिरहमों से भरी एक थैली भेजी, तो उम्मुल मोमिनीन हजरत सौदा (र०) ने उसी वक्त सब को तकसीम कर दिया। इताअत व फ़र्माबरदारी का यह हाल था के हज्जतुलवदा के मौके पर रसूलुल्लाह (ﷺ) ने अपनी तमाम बीवियों को मुखातब कर के फर्माया : “तुम मेरे बाद घर में बैठे रहना।” चुनान्चे वह इस हुक्म पर शिद्दत से अमल करती हुई फ़र्माती थीं के मैं हज व उमरा कर चुकी हूँ, अब अल्लाह और उसके रसूल के हुक्म के मुताबिक घर में बैठी रहूँगी।

उनसे कुछ अहादीस भी मैरवी हैं। उन्होंने हज़रत उमर (र०) के दौरे खिलाफ़त में जिलहिज्जा सन २३ हिजरी में मदीना मुनव्वरा में वफ़ात पाई।


1. अल्लाह की कुदरत

लुक्मे की हिफाज़त

अगर हमें कुछ खाना होता है, तो उसको हम अपने हाथों के जरिए उठाते हैं, उंगलियों के छूने से एहसास हो जाता है के खाना गर्म है या ठंडा, फिर लुक्मा मुँह की तरफ़ ले जाते वक्त आँखें देख लेती है के खाने में कुछ खराबी है या नहीं और आगे आता है, तो नाक से सूंघ लेता है के खाने में बदबू तो नहीं आ रही और फिर जैसे ही वह मुँह में रखता है तो ज़बान उस का जाएका बता देती है, और उस के ठंडे और गर्म और अच्छे बुरे होने का एहसास करा देती है।

इतनी हिफ़ाज़त से गुजर कर एक साफ़ लुक्मा हमारे पेट में जाता है, अल्लाह तआला ने अपनी कुदरत से लुक्मे की हिफ़ाज़त के लिए किस तरह इन्तेज़ाम फर्माया है।


3. एक फर्ज के बारे में

दीन में नमाज़ की अहमियत

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:

“दीन बगैर नमाज़ के नहीं है नमाज़ दीन के लिए ऐसी है जैसा आदमी के बदन के लिए सर होता है।”

📕 तबरानी कबीर १९


4. एक सुन्नत के बारे में

इशा के बाद दो रकात नमाज पढना

हजरत अब्दुल्लाह बिन उमर (र०) बयान फ़र्माते हैं के,

“मैंने रसूलुल्लाह (ﷺ) के साथ ईशा की फर्ज नमाज़ के बाद दो रकात (सुन्नत) पढ़ी है।”

📕 बुखारी : ११७२

वजाहत: इशा की नमाज के बाद वित्र से पहले दो रकात पढ़ना सुन्नते मोअक्कदा है।


5. एक अहेम अमल की फजीलत

सदके से शैतान की शिकस्त

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जब कोई शख्स किसी चीज़ को सदके में निकाल देता है, तो सत्तर शैतानों के जबड़े टूट जाते हैं।”

📕 मुस्तदरक: १५२९ अन बुरैदा (र०)


6. एक गुनाह के बारे में

नमाज़ छोड़ने का गुनाह

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:

“नमाज़ का छोड़ना आदमी को कुफ्र से मिला देता है।”

📕 मुस्लिम : २४६, अन जाबिर (र०)


7. दुनिया के बारे में

दुनिया खोल दी जाएगी

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“अनकरीब दुनिया की दौलत तुम पर खोल दी जाएगी, यहाँ तक के तुम अपने घरों को इस तरह आरास्ता करोगे जैसे काबा शरीफ़ को आरास्ता किया जाता है।”

📕 तिबरानी कबीर : ४०३५, अन अबी जुहैफ़ा(र०)


8. तिब्बे नबवी से इलाज

बरनी खजूर से इलाज

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया:

“तुम्हारी खजूरों में बेहतरीन खजूर बरनी है और वह ऐसी दवा है जिस में कोई नुकसान नहीं।”

📕 मुस्तदरक : ८२४३, अन मजीदह (ﷺ)


9. कुरआन की नसीहत

अगर ईमान के मुकाबले में कुफ्र पसंद करते हों तो !

कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है:

“ऐ इमान वालो ! तुम्हारे बाप और भाई अगर ईमान के मुकाबले में कुफ्र पसंद करते हों, तो तुम उनको अपना दोस्त न बनाओ और तुम में से जो शख्स उनसे दोस्ती करेगा, तो वही जुल्म करने वाले होंगे।”

📕 सूर-ए-तौबा : ३२


Discover more from उम्मते नबी ﷺ हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *