दुनिया में इंडस्ट्रियल ऐज जो आया उसके लिए सबसे पहले बुनियादी चीज़ थी वो मशीनरी, और मशीनरी के लिए सबसे अहम् चीज़ थी वो था “क्रैनशाफ़्ट”।
क्रैनशाफ़्ट के बगैर मशीनरी का कोई तसव्वुर नहीं, क्यूकी क्रैनशाफ़्ट के जरये गोल घुमने वाली चीजों से सीधी ताकत पैदा की जाती है. जिसे इंग्लिश में कहते है रोटरी मोशन को लिनिएर मोशन में तब्दील करने वाली चीज़.. और जिसके बानी(इन्वेन्टर) है अल-जज़री।
अल-जजरी(११३६-१२०६) ये पहले साइंटिस्ट थे जिन्होंने क्रैनशाफ़्ट की इजाद की थी पानी को ऊपर चढाने के लिए पहला पंप बनाया था ताकि नदियों का पानी नीचे से खीचकर ऊपर की तरफ खेतो तक फोह्चाया जाये ,.
और इनकी यही इजाद यूरोप के तबदीली (European Renaissance) के लिए रीढ़ की हड्डी बनी। यानी जो युरोप १००० साल तक डार्क ऐज में था उन्हें साइंस की दुनिया में लाने वाले मुसलमान ही थे, और युरोप में जो मशीनी ऐज (Industrialization) आया उसकी सबसे अहम् वजह थी अल-जजरी का बनाया हुआ यह क्रैनशाफ़्ट।
इनकी इसी थ्योरी पर इंजन और दीगर मशीनरी की इजादात हुई। आज जितनी भी गाड़िया चल रही है. जितने भी लिनिअर मोशन की मशीने आप और हम देख रहे है, इस्तेमाल कर रहे है ये एक मुसलमान साइंटिस्ट की देन थी इंसानियत के लिए जिसका फायदा क़यामत तक उठाया जायेगा और उनके नामा-ऐ-अमाल में सवाब पोहचता रहेगा।
इसी तरह अल–जजरी ने ही दुनिया का सबसे पहला रोबोट बनया था , जिन्हें तेल और पानी के जरये हरकते दिया करते थे , जिसकी वजह से इन्हें फादर ऑफ़ रोबोटिक्स भी कहा जाता है और कई घड़ियों भी इजाद की जिनमे हाथी घड़ी, कैसल घड़ी, मोमबत्ती घड़ी, और पानी की घड़ी भी शामिल हैं।
और पढ़े :
- मुसलमानों के साइंसी कारनामे
- कागज़ के नोट है इस्लामी सिस्टम देन
- रसायनशास्त्र के सबसे पहले जनक थे जाबिर बिन हियान
- मॉडर्न सर्जरी इब्न ज़ुहर की देन
- इब्न-अल-हेथम थे कैमेरा के सबसे पहले अविष्कारक
- मेडिकल साइंस के सबसे पहले जनक – इब्न अली सीना
- मुस्लिम महिला ने क़ायम की थी दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी
- हवा में उड़ान भरनेवाला दुनिया का सबसे पहला इन्सान (अब्बास इब्न फिरनास)
- साइंस और टेक्नोलॉजी है मुसलमानो की देंन।
al jazari, water powered clock, islamic clock, water clock, book of ingenious devices, book of knowledge of ingenious mechanical devices, al jazari inventions, jazari, ibn al jazari, old inventions, muslim gear, mechanical knowledge, father of robotics, muslim clock, al jaziri, engineers clock, islamic technology, muslim engineer, automata mechanisms, islam and technology, arab clock, who invented the water clock, banu musa, history of automata, clock invention, banu musa brothers, the book of ingenious devices, al jazari book, al jazari water clock, al jazari water pump, al jazari clock, al jazari book of ingenious devices, book of knowledge of ingenious mechanical devices, al jazari book of knowledge of ingenious mechanical devices, al jazari automata, al jazri, al jazari biodata, al jazari book of ingenious mechanical devices, what did al jazari invent, book of ingenious devices, al jazari crankshaft, ibn jazari, book of knowledge of ingenious mechanical devices, kitab al hiyal, muslim inventors and inventions, ibn al razzaz al jazari, muslim technology, water clock in india, ibn computer, raising machines, how do water clocks work, book of knowledge of ingenious mechanical devices, technology and islam, water clocks how they work, what is a water clock and how does it work, mechanical art devices, al jaziri brothers, who invented water clock, how to make automata mechanisms and methods, al jazari biography, muslim water, al jazzari, ancient islamic technology, history of automata in computer science, how does the water clock work, when was the water clock invented, banu musa brothers inventions, muslim science and technology, first water clock, clock was invented by, islamic inventors and their inventions, mechanical engineer in arabic, biodata al jazari, mechanisms & automata, technology islam, arab mechanical engineers, water clock inventor, biografi al jazari, what are water clocks, father of robotics al jazari, classical and modern mechanisms for engineers and inventors, the father of robotics, al jazari biographie, who invented the crankshaft, al mechanical, musa brothers,
और पढ़े: