लोकसभा परिणाम: चुनाव लड़ने वाले कुल 78 उम्मीदवारों में से लगभग 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं।
Highlights
• 2024 लोकसभा चुनाव में 24 मुस्लिम सांसद चुने गए।
• यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की।
• इकरा चौधरी ने उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार को हराया।
• असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी।
• कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 24 को सफलता मिली।
मंगलवार को लोकसभा के नतीजे घोषित होने के बाद संसद में पहुंचने वाले 24 मुस्लिम सांसदों में यूसुफ पठान, असदुद्दीन ओवैसी और इकरा चौधरी शामिल हैं। इस चुनाव में निर्दलीय समेत कुल 78 मुस्लिमों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 में 115 मुस्लिम उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ पठान ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को हराकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के इमरान मसूद ने सहारनपुर सीट पर 64,542 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
कैराना में समाजवादी पार्टी की इकरा हसन चौधरी – जो सबसे युवा सांसदों में से एक हैं – ने भाजपा के प्रदीप कुमार को 69,116 मतों से हराया।
दक्षिण में, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में अपना गढ़ बरकरार रखा और भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता माधवी लता को 3,38,087 मतों के बड़े अंतर से हराया। लद्दाख में, निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने कांग्रेस के जामयांग त्सरिंग नामग्याल को हराकर जीत दर्ज की।
यहां 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाले मुस्लिम सांसदों की पूरी सूची दी गई है।
Congress
धुबरी: रकीबुल हुसैन
किशनगंज: मोहम्मद जावेद
कटिहार: तारिक अनवर
वडकरा(3): शफी परम्बिल
सहारनपुर(1): इमरान मसूद
मालदहा दक्षिण(8): ईशा खान चौधरी
लक्षद्वीप(1): मोहम्मद हमदुल्ला सईद
Samajwadi Party
कैराना(2): इकरा हसन चौधरी
रामपुर(7): मोहिबुल्लाह
संभल(8): जिया उर रहमान
गाजीपुर(75): अफजल अंसारी
TMC
जंगीपुर(9): खलीलुर रहमान
बहरामपुर(10): पठान युसुफ
मुर्शिदाबाद(11): अबू ताहेर खान
बशीरहाट(18): एसके नुरुल इस्लाम
उलुबेरिया(26): सजदा अहमद
IUML
मलप्पुरम(6): एट मोहम्मद बशीर
पोन्नानी(7): डॉ. सांसद अब्दुस्समद समदानी
रामनाथपुरम (35): कनी के नवास
AIMIM
हैदराबाद (9): असदुद्दीन ओवैसी
Ind
बारामूला(1): अब्दुल रशीद शेख
लद्दाख(1) मोहम्मद हनीफा
NC
श्रीनगर(2): आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी
अनंतनाग-राजौरी(3): मियां अल्ताफ अहमद
Source: By : ABP News Bureau