बचाव की सलाहियत

A close-up of animals with strong horns

Highlights

जानवरों की सुरक्षा: अल्लाह ने हर जानवर को अपनी हिफ़ाज़त के लिए विशेष उपाय दिए हैं।
सींग का महत्व: बैल, भैंस, और बकरियों को सींग दिए गए हैं, जो उनकी रक्षा का साधन हैं।
जंगली जानवरों की रक्षा: हिरन, बारा सिंघा और गेंडे को ऐसे सींग दिए गए हैं जो उन्हें हमलावरों से बचाने में मदद करते हैं।
हिफ़ाज़त के तरीके: सभी जानवरों को अपनी रक्षा का तरीका सिखाना अल्लाह की कुदरत की बड़ी निशानी है।
अल्लाह की कुदरत: यह सुरक्षा और रक्षा के उपाय अल्लाह की महान कारीगरी और बुद्धिमत्ता को दर्शाते हैं।

बचाव की सलाहियत

अल्लाह तआला ने हर एक जानवर को अपनी हिफ़ाजत व बचाव की सलाहियत से नवाज़ा है चुनांचे बैल, भैंस, बकरियों को सींग अता कर दिए।

और जंगली जानवरों में से हिरन, बारा सिंघा और गेंडे को ऐसे सींग लगाए के अगर कोई खूंखार दरिदा उन पर हमला करे तो आसानी से यह अपनी हिफ़ाजत कर लेते हैं।

इस तरह तमाम जानवरों को बचाव का सामान और हिफ़ाज़त का तरीका सिखा देना यह अल्लाह की कुदरत की बड़ी निशानी है।

📕 अल्लाह की कुदरत




WhatsApp Channel Join Now

Comment