Astaghfar ke Fayde
कुरआन से इस्तिग्फार के 6 बड़े फ़ायदे
Contents
۞ बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम ۞
1. इस्तिग्फार से रहमत के दरवाज़े खुलते है:
“अपने रब से माफ़ी मांगो, वह बहुत बख्शने वाले हैं “
२. इस्तिग्फार से माल और औलाद में इज़ाफ़ा होता है:
“और वो (अल्लाह) तुम्हारी दौलत और औलाद में इज़ाफ़ा अता करेगा।”
३. इस्तिग्फार से अल्लाह रिज्क और हमारी ज़रूरते पूरी करता है:
“अपने अल्लाह से माफी मांगो और मगफिरत तलब करो, वह आपको एक मखसूस मुद्दत के लिए एक राहत की ज़िन्दगी से नवाजेगा और हर बेहतर अमल करने वाले को उसका सवाब अता फरमाएगा ”
४. इस्तिग्फार करने वाला अल्लाह की पकड़ से बच जाता है:
“और अल्लाह उनको अज़ाब नहीं देगा जब तक वो मगफिरत तलब करते रहेंगे ”
५. अल्लाह रहमत की बारिश करेगा:
“और अल्लाह तुम पर मूसलाधार बारिश बरसाएगा।”
६. अल्लाह आपको बाग़ों और नहरों से नवाज़ेगा:
“ अल्लाह तुम्हारे लिए माल औलाद को बढ़ायेंगा और तुमको बाग़ अता फरमाएगा और नहरें जारी फरमाएगा।”
अल्लाह तआला हमे कहने सुनने से ज्यादा आमाल की तौफीक दे,
हमे कसरत से अस्तगफार की तौफीक अता फरमाए। अमीन या रब्बुल आलमीन …
🖋️ Muhammadi Gulam
और देखे: