✓ अरफ़ा का दिन 2024 | अरफ़ा का रोज़ा, दुआ और उसकी फ़ज़ीलत

अरफ़ा का दिन 2024 | Hadees Arfa ke din roza rakhne ki fazilat

अरफ़ा का दिन (2024 इंडिया) 

• 16 जून 2024  | 09 जुल् हिज्जा 1445


अरफ़ा का रोज़ा

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया :

“मैं अल्लाह से उम्मीद रखता हूं के अरफ़ा के दिन का रोज़ा
एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाह मिटा देगा।”

📕 जामे तिरमिज़ी #749/सही


अरफ़ा के दिन की दुआ

“ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू
लहुल मुल्क व लहुल हम्दु व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर”

📕 जामे तिरमिज़ी #3585


इफ़्तार की दुआ :

” बिस्मिल्लाह “ कहकर रोज़ा इफ़्तार करे (सही बुखारी #5376)


इफ़्तार के बाद की दुआ

” ज़हबअज़्ज़माउ व अब्तल्लतीलऊरुक़
व सबत-अलअजरु इन-शा-अल्लाह “

तर्जुमा : प्यास बुझ गयी, रगें तर हो गयी, और अजर साबित हो गया
(अबु दाऊद #2357)

Aur bhi Dekhe

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *