Viral News: इज्तमा में लगी आग, बहादुर मुसलमानो का वीडियो हो रहा वायरल

इज्तेमा में सिलेंडर में लगी आग, बहादुर मुसलमानों ने जिस तरह किया हालात को काबू, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि कही इज्तेमा में भारी भीड़ है और खाना बनाने वाले सिलेंडर में आग लगी हुई है। हैरानी की बात ये है कि कोई भी अपनी जगह से हिल नहीं रहा. मुलिम नौजवानो की बहादूरी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो कब का है और कहा का इसकी अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए निचे दिए न्यूज़ सोर्स के लिंक majhisarkar.in पर जाए :

वीडियो देखें:

न्यूज़ सोर्स : majhisarkar.in


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Comment

Leave a Reply