ऐ नबी हम ने आप को जन्नत की खुशखबरी देने वाला और जहन्नम से खबरदार कर देने वाला बना कर भेजा है।

पोस्ट 01:

आप ﷺ की रिसालत का मकसद

“अल्लाह तआ़ला क़ुरआन में फ़रमाता है:”
ऐ नबी हम ने आप को गवाह बनाकर और जन्नत की खुशखबरी देने वाला और जहन्नम से खबरदार कर देने वाला बना कर भेजा है और अल्लाह के हुक्म के मुताबिक लोगों को उस की तरफ बुलाने वाला और रौशन चराग बना कर भेजा है।

📕 सूरह अल अहजा़ब 33:45-46

———- सीरीज ———-
हजरत मुहम्मद ﷺएक मिसाली किरदार
J.Salafy

Rate this post

1 thought on “ऐ नबी हम ने आप को जन्नत की खुशखबरी देने वाला और जहन्नम से खबरदार कर देने वाला बना कर भेजा है।”

Leave a Reply

Related Posts: