आप ﷺ की रिसालत का मकसद
“अल्लाह तआ़ला क़ुरआन में फ़रमाता है:”
” ऐ नबी हम ने आप को गवाह बनाकर और जन्नत की खुशखबरी देने वाला और जहन्नम से खबरदार कर देने वाला बना कर भेजा है और अल्लाह के हुक्म के मुताबिक लोगों को उस की तरफ बुलाने वाला और रौशन चराग बना कर भेजा है। ”———- सीरीज ———-
हजरत मुहम्मद ﷺ : एक मिसाली किरदार
✍ J.Salafy