“अल्लाह तआला अद्ल व इन्साफ और अच्छा सुलूक करने काऔर रिश्तेदारों को माली मदद करने का हुक्म देता हैऔर बेहयाई, नापसन्द कामों और जुल्म व ज़ियादती से मना करता है,वह तुम्हें ऐसी बातों की नसीहत करता है,ताके तुम याद रखो।”
हर मामले में इंसाफ करो कुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है : " ऐ ईमान वालो ! अल्लाह तआला के लिये सच्चाई पर कायम रहने वाले और इन्साफ के साथ शहादत (गवाही) देने वाले बन जाओ और किसी कौम की दुश्मनी तुम्हें इस बात पर आमादा न कर दे, के तुम इन्साफ न करो (बल्कि…
अल्लाह तआला पूरी कायनात का रब है कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है : “सुन लो ! अल्लाह तआला ही का काम है पैदा करना और हुक्म चलाना, वह बड़े कमालात वाला अल्लाह है, जो तमाम आलम का पर्वरदिगार है।” 📕 सूर-ए-आराफ़ : ५४ खुलासा: पूरी दुनिया का रब अल्लाह तआला के अलावा कोई नहीं है। लिहाजा हमारे…
अल्लाह और उस के रसूल का हुक्म मानो कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है : "तुम अल्लाह तआला और उस के रसूल का हुक्म मानो और हुक्म की खिलाफ वरजी से बचते रहो, फिर अगर तुम मुँह मोड़ोगे (और नहीं मानोगे) तो यकीन जानो के हमारे रसूल के जिम्मे तो सिर्फ अहकाम को साफ साफ पहुँचा देना है।"…
अमानत वालों को अमानतें वापस कर दिया करो कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है: “अल्लाह तआला तुमको हुक्म देता है के अमानत वालों को उनकी अमानतें वापस कर दिया करो।” 📕 सूर: निसा: ५८
अल्लाह के हुक्म पर चलो ताकि तुम टेढ़े… कुरान में अल्लाह तआला फरमाता है: “ये बताये हुए अहकाम ही मेरा सीधा रास्ता है, तुम इसी पर चलो और दूसरे गलत रास्तों पर मत चलो वरना वो रास्ते तुमको राहे खुदा से हटा देंगे, अल्लाह तआला इस बात का तुमको ताकीद के साथ हुक्म देता है ताकि तुम टेढ़े…
इंसाफ करने वाले नूर के मिम्बरों पर होंगे रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया : "इंसाफ करने वाले अल्लाह तआला के पास नूर के मिम्बरों पर होंगे और यह वह लोग होंगे जो अपनी हुकूमत, अहल व अयाल और रिआया के मुतअल्लिक इन्साफ से काम लेते हैं।" 📕 मुस्लिम:४७२१, अन अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ि०
अल्लाह तआला से जो वादा करो उस को पूरा किया करो कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है : "जब तुम बात किया करो, तो इन्साफ का ख्याल रखा करो, अगरचे वह शख्स तुम्हारा रिश्तेदार ही हो और अल्लाह तआला से जो अहद करो उस को पूरा किया करो, अल्लाह तआला ने तुम्हें इस का ताकीदी हुक्म दिया है। ताके तुम याद…