शराब की हुरमत पर नवमुस्लिम खातून की इस्लाम लाने की दास्ताँ
अमेरिका जैसे मुल्क में एक मुसलमान अपने इमांन की हिफाज़त करता हुआ शराब से इंकार करता है , उसकी यही बात एक गैरमुस्लिम खातून को सोचने पर मजबूर करती है , तहकीक के बाद वो कुरनो सुन्नत के पाकीज़ा खवानिन से मुतासिर होकर ईमान लाती है, तफ्सीली जानकारी और जो नसीहते इसमें हमारे लिए वाजेह होती है वो जानने के लिए इस विडियो का मुताला करे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
जज़कल्लाहु खैरण कसीरा।